28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुहागिनों ने किया नहाय-खाय का अनुष्ठान, तीज व्रत आज

अखंड सुहाग का व्रत तीज को लेकर गुरुवार को सुहागिन महिलाओं ने गंगा स्नान कर विभिन्न प्रकार का व्यंजन बनाया. अपने पति को भोजन करा भोजन ग्रहण किया.

अखंड सुहाग का व्रत तीज को लेकर गुरुवार को सुहागिन महिलाओं ने गंगा स्नान कर विभिन्न प्रकार का व्यंजन बनाया. अपने पति को भोजन करा भोजन ग्रहण किया. शुक्रवार को सुहागिन महिलाएं बिना अन्न व जल के दिन भर उपवास करेंगी. व्रती महिलाएं अपने अखंड सुहाग और कुंवारी लड़कियां मनोवांछित वर की प्राप्ति के लिए यह व्रत करती हैं. यह व्रत उनके लिए खास है जिसका पहला तीज है.

अचानक अमरूद, केला व खीरा के भाव चढ़े

तीज व्रत के एक दिन पहले बाजार में चहल-पहल रही. डलिया, फल, मिठाई, पूजन सामग्री से लेकर व्रतियों ने सुहाग की अन्य सामग्री की खरीदारी की. मेहंदी लगाने के लिए ब्यूटी पार्लर में महिलाओं की अच्छी भीड़ रही. पांच प्रकार के फल, डलिया व अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर बाजार में व्रतियों की भीड़ उमड़ी. छोटी डलिया की कीमत दो दिन में 30 रुपये की बजाय 40 रुपये पीस हो गयी. इसके अलावा भगवान शंकर व माता पार्वती की प्रतिमा 100 से 300 रुपये तक बिके. मिठाई दुकानदार नंदकिशोर साह ने बताया कि भागलपुर में अब रेडीमेड पकवान का प्रचलन है. अभी बाजार में 200 से 350 रुपये किलो ठेकुआ व अन्य पकवान मिल रहे हैं.

फलों के दाम बढ़े, व्रतियों की श्रद्धा नहीं हुई कम

कई फल महंगे हो गये. फल विक्रेता मनोज कुमार ने बताया सामान्य दिनों से पांच गुना फल की बिक्री बढ़ गयी. त्योहार को लेकर फलों के भाव भी चढ़ गये. अनार 120 से 140 से बढ़ कर 140 से 200 रुपये किलो, सेब 100 रुपये से बढ़ कर 130-150 रुपये किलो, केला 15-40 रुपये दर्जन से बढ़कर 25 से 50 रुपये दर्जन, खीरा 40 रुपये किलो से बढ़ कर 60 से 80 रुपये किलो, अमरुद 50 से बढ़ कर 70 रुपये किलो, नारियल 30-50 की बजाय 40 से 60 रुपये प्रति पीस तक बिके. आनंद चिकित्सालय रोड, लोहिया पुल के नीचे ईख 10 रुपये डंडा से लेकर 50 रुपये डंडा तक हो गया. पूजन सामग्री सामान्य रूप से 10 रुपये पुड़िया, डलिया में चढ़ने वाला सुहाग का सामान 10 रुपये पैकेट बिक रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें