15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhgalpur news. विवाहिता का शव फेंका मिला, ससुराल वालों ने लगाया हत्या का आरोप

मधुसुदनपुर थानाक्षेत्र में विवाहित महिला के शव को रहमतबाग स्थित कब्रिस्तान स्थित झाड़ी में फेंक दिया.

मधुसुदनपुर थानाक्षेत्र में विवाहित महिला के शव को रहमतबाग स्थित कब्रिस्तान स्थित झाड़ी में फेंक दिया. इसका खुलासा तब हुआ जब महिला का शव शुक्रवार रात को हांथ-पैर बंधा हुआ झाड़ी से बरामद किया गया. शव की पहचान रहमतबाग निवासी मो इशार की पत्नी बीबी रोकेय्या (22) के रूप में हुई है. इसकी सूचना मधुसुदनपुर पुलिस को दी गयी. मौके पर पुलिस पहुंची और शव को झाड़ी से बाहर निकलवाया. शव पूरी तरह गल चुका था. महिला पिछले चार पांच दिनों से घर से लापता थी. ससुराल वालों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी थी. चार-पांच दिन बाद महिला का शव हाथ पैर बंधा हुआ बरामद किया गया. कुछ लोगों का कहना है कि आसपास नशेड़ियों का अड्डा रहता है. महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में बरामद होने से उसके साथ दुष्कर्म व हत्या करने की आशंका भी लोग जता रहे हैं. हालांकि, अभी हत्या का सही कारण का कुछ पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना मिलते ही उसके माइके वाले भी पहुंचे. मायके वालों ने दहेज को लेकर हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. तीन साल पहले मो इशार व बीबी रोकेय्या ने प्रेम विवाह किया था. बताया जाता है कि शाम में बच्चे कब्रिस्तान से कुछ दूरी पर क्रिकेट खेल रहे थे. गेंद झाड़ी में जाने से बच्चे जब बॉल ढूंढने गये तो झाड़ी से बदबू आ रही थी. करीब जाकर देखा तो शव दिखा. इसके बाद वह लोग वहां से भाग कर घर चले आये और इसकी सूचना मोहल्ले के लोगों को दी. शव मिलने की सूचना पर मृतका के परिजन भी पहुंचे और उसके दुपट्टे व कपड़े से उसकी पहचान की. महिला के दुपट्टा से ही उसका हाथ बंधा हुआ था. परिजनों ने लापता होने की रिपोर्ट थाने में क्यों नहीं करायी दर्ज मृतका के पिता मो.असगर ने बताया कि उनकी बेटी सोमवार की दोपहर बाद से ही लापता थी. वह मायके में ही रहती थी. पति उसका बाहर काम करता है. पिता ने बताया कि गुमशुदगी की सूचना मैंने थाने में नहीं दी थी. अपने रिश्तेदारों के यहां खोजबीन कर रहे थे. शुक्रवार रात शव मिलने की सूचना पर कब्रिस्तान पहुंचे थे तो देखा बेटी का ही शव था. असगर ने बताया कि बेटी के ससुराल वाले घर बनाने के लिए एक लाख रुपये की मांग रहे थे. 70 हजार रुपये दे रहा था, लेकिन ससुराल वाले ले जाने के लिए तैयार नहीं थे. शादी के कुछ दिन बाद से ही उन लोगों ने बेटी के साथ मारपीट शुरू कर दी थी. फरवरी माह में बेटी की विदाई की बात कही, लेकिन फिर वह लोग अपने बात से मुकर गये. पिता ने बताया कि पैसे के लालच में ससुराल वालों ने बेटी की हत्या करके झाड़ी में फेंक दिया. उधर, ससुराल वाले का कहना है कि मृतिका का पति मो इशार हैदराबाद में रहकर मजदूरी करता है . यहां घर में सिर्फ उसकी मां ही रहती है. ऐसे में अकेली औरत कैसे महिला की हत्या कर सकती है. मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि मृतिका के परिजनों ने सुसराल वाले पर हत्या का आरोप लगाया है. ऑनर किलिंग की बिंदु पर भी जांच कर रही हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel