11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम से निजात को कई सड़कें बाइपास के रूप में होंगी विकसित, सीएम के निर्देश के बाद अब डीएम करेंगे बैठक

भागलपुर: बाइपास टोल प्लाजा के एक किलोमीटर के दायरे में सड़क नहीं बची है. रोज ट्रक दलदल सड़क में फंस रहे हैं. इस कारण आठ किलोमीटर तक जाम लगा रहता है. शुक्रवार को भी एक ट्रक फंसा और आठ किलोमीटर तक गाड़ी कतारबद्ध खड़ी हो गयी. आठवें किलोमीटर पर खड़ी गाड़ी को टोल प्लाजा तक पहुंचने में दिनभर का वक्त लगा. बावजूद इसके न तो कार्य एजेंसी दलदली रोड को ठीक करा रहा और न ही एनएच विभाग संज्ञान ले रहा.

भागलपुर: बाइपास टोल प्लाजा के एक किलोमीटर के दायरे में सड़क नहीं बची है. रोज ट्रक दलदल सड़क में फंस रहे हैं. इस कारण आठ किलोमीटर तक जाम लगा रहता है. शुक्रवार को भी एक ट्रक फंसा और आठ किलोमीटर तक गाड़ी कतारबद्ध खड़ी हो गयी. आठवें किलोमीटर पर खड़ी गाड़ी को टोल प्लाजा तक पहुंचने में दिनभर का वक्त लगा. बावजूद इसके न तो कार्य एजेंसी दलदली रोड को ठीक करा रहा और न ही एनएच विभाग संज्ञान ले रहा.

Also Read: IRCTC, Indian Railway News : भागलपुर और हावड़ा के बीच चलेगी प्राइवेट ट्रेन, जानिए नई ट्रेन का शेड्यूल…
डेढ़ साल में हो गयी बेहाल

230 करोड़ से बनी इस बाइपास सड़क की हालत यह हो गयी है इस पर गिट्टी तक नहीं बची है. बाढ़ में जैसे सड़क बह जाती है, ठीक उसी तरह से इसके बड़े हिस्से का नामोनिशान मिट गया है.

काम के नाम पर आइवाश

कहने को बाइपास बनाने वाली एजेंसी काम करा रही है, असल में आइवाश हो रहा है. जहां खराब है, वहां के गड्ढों को भरने की बजाय दूसरे जगह पैचअप कराया जा रहा है.

खुशखबरी : जाम से निजात को कई सड़कें बाइपास के रूप में होंगी विकसित

भागलपुर: जाम से निजात दिलाने के लिए शहरी और महत्वपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बाइपास सड़कों का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए डीएम ने विभिन्न विभागों को कार्य योजना तैयार करने का शुक्रवार को निर्देश दिया. पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को नोडल पदाधिकारी नामित करते हुए निर्देश दिया गया है कि वे विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्ययोजना तैयार करायेंगे.

24 जुलाई को डीएम पदाधिकारियों संग बैठक करेंगे

वहीं उपविकास आयुक्त को निर्देश दिया गया है कि कार्ययोजना ससमय पूरी करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे. कार्ययोजना तैयार करने की समयसीमा 20 जुलाई तक निर्धारित की गयी है. इसकी तैयारी को लेकर 24 जुलाई को डीएम अपने कार्यालय में पदाधिकारियों संग बैठक करेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभागीय योजनाओं के उद्घाटन समारोह के दौरान यह निर्देश दिया कि शहरी व महत्वपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों में बाइपास सड़कों का निर्माण कराया जाये, ताकि जाम से निजात मिल सके और लोगों को यातायात में कम समय लगे. इसके बाद डीएम प्रणव कुमार ने निर्देश जारी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें