सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहकुंड में सोमवार को आशा कर्मियों के साथ बैठक के क्रम में आशा मैनेजर के आशा कर्मियों को फटकार लगाने से नाराज आशा कर्मियों ने हंगामा किया. मैनेजर और आशा कर्मी के बीच नोकझोंक से दो आशा कर्मी बेहोश हो गयी जिनका इलाज सीएचसी में हुआ. नोकझोंक से भीखनपुर कपसौना गांव की आशा कर्मी इंदु कुमारी और अमखोरिया झिकटिया गांव की प्रेमलता देवी अचेत हो गयी. आशा कर्मियों को अचेत देख भड़की आशा बैठक को छोड़ बाहर आकर हंगामा करने लगी. आशाकर्मी मैनेजर पर अभद्र भाषा के उपयोग का आरोप लगा रही थी. सीएचसी में आधा घंटे तक अफरातफरी के बीच आशा मैनेजर और आशा कर्मी के बीच समझौता को लेकर बैठक हुई. दोनों कर्मी के बीच पुःन विवाद नहीं होने की बात पर आपसी समझौता से मामला शांत हुआ. आशा मैनेजर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कार्य का दबाव बनाया गया, तो विवाद खड़ा हो गया. आपसी समझौते से मामला शांत हो गया. सीएचसी प्रभारी डा़ॅ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि दो आशा कर्मी अचेत हो गयी थी. मामले को शांत करा दिया गया है.
बीएस काॅलेज कैंपस से बाइक की चोरी, केस दर्ज
शाहकुंड इंटर स्तरीय बनारसी शर्मा महाविद्यालय के कैंपस से शिक्षक की बाइक चोरी हो गयी है. संस्कृत विषय के शिक्षक भूपेश कुमार शर्मा ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया है. शिक्षक ने बताया है कि 23 अगस्त की दोपहर विद्यालय के बरामदे पर बाइक खड़ा कर मैं विद्यालय चला गया. वापस लौटने पर बाइक गायब थी. महाविद्यालय में इसके पूर्व भी चोरी की घटना घट चुकी है. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि मामले में पड़ताल जारी है.पीरपैंती स्टेशन पर बढ़ी सुविधाएं
पीरपैंती रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में इजाफा हुआ है. स्टेशन पर सीआइबी और टीआइबी लगने से यात्रियों को काफी सुविधा हो रही है. सीआइबी इंडिकेटर से जहां कोच की सही जानकारी यात्रियों को मिल रही है, वहीं टीआइबी इंडिकेटर से ट्रेन की सही जानकारी यात्रियों को मिल रही है. सूत्रों से जो जानकारी मिली है अमृत भारत स्टेशन योजना के अगले चरण में विकास के काफी कार्य किये जायेंगे, जिससे यात्री सुविधाओं में इजाफा होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

