टीएनबी कॉलेज में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य प्रो दीपो महतो ने किया. मौके पर कॉलेज के 80 से अधिक एनएसएस स्वयंसेवकों ने हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्र व राष्ट्रवाद के नारों के साथ रैली निकाली. कॉलेज परिसर से रैली निकल कर आसपास की गलियों और मोहल्लों से होकर गुजरी. स्वयंसेवकों ने स्थानीय निवासियों को तिरंगा वितरित किया. उन्हें राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के बारे में जागरूक किया. इस अवसर पर प्राचार्य ने देशभक्ति और राष्ट्रीय ध्वज के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वह राष्ट्र सेवा को अपने दैनिक जीवन और व्यक्तिगत आचरण का हिस्सा बनाये. मौके पर कार्यक्रम अधिकारियों डॉ अजीत कुमार, डॉ चंदन कुमार, डॉ सुमन कुमार, डॉ राजेश कुमार सुमन, डॉ मोहम्मद मुश्फिक आलम, डॉ मनोज कुमार, डॉ नवनीत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

