श्रीगोशाला, भागलपुर की ओर से बुधवार को गोशाला सभागार में मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन किया गया. कर्मचारी व पदाधिकारी ने साथ मिलकर सहभोज किया. कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता रही. पारंपरिक उत्सव के माध्यम से आपसी सौहार्द एवं सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का संदेश दिया गया. उपाध्यक्ष सत्यनारायण पोद्दार ने कहा कि मकर संक्रांति जैसे पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है. उन्होंने गौ सेवा एवं सामाजिक सहभागिता को निरंतर आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहरायी. महामंत्री गिरधारी केजरीवाल ने कहा कि दस अवसर पर 14 वस्तुएं दान देने की परंपरा चली आयी है. गौ-वंश के लिए श्रद्धालुओं ने 14 प्रकार के अनाज जौ, बेसन, सरसों खल्ली, मूंग दाल की चूरी, गुड़, चोकर, कलाई, मसूर, चना की भूसी, चना दाल, तिल, मूंगफली, गेहूं का दलिया, तीसी खल्ली गोशाला आकर दान दिया. मंत्री सुनील जैन कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं. संयोजक रोहित बाजोरिया, लक्ष्मी नारायण डोकानिया, घनश्याम कोठरीवाल, डॉ प्रदीप बजाज, गिरधर गोपाल मावंडिया, विजय शर्मा , संजय गंगवाल, सुनील बुधिया, अनिल सिंघानिया, संजय खेमका आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

