सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रही राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल अंडर-19 विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को फाइनल मुकाबला खेला गया. मगध के बल्लेबाज आदर्श कुमार की आतिशी पारी की बदौलत टीम चैंपियन बनी. आदर्श ने 59 बॉल में 62 रनों की नाबाद पारी खेली. गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण व बल्लेबाजी तीनों क्षेत्र में मगध की टीम ने शानदार प्रदर्शन रहा. लिहाजा फाइनल में तिरहुत प्रमंडल की टीम सात विकेट से हार गयी. इसी के साथ एक सप्ताह से सैंडिस स्टेडियम में चल रही राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल अंडर-19 विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हो गयी. फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले मगध के आदर्श कुमार को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. जबकि तिरहुत प्रमंडल के मणिकांत को प्रतियोगिता में ऑवर ऑल प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सिरीज घोषित किया गया. साथ ही प्रतियोगिता में बेस्ट बॉलर का खिताब तिरहुत के मणिकांत को दिया गया. बेस्ट बल्लेबाज के लिए मगध के आदर्श कुमार को पुरस्कार दिया गया. इससे पहले मगध टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए तिरहुत प्रमंडल टीम ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर महज 117 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में अभिनव कुमार ने नाबाद 31 रनों का योगदान दिया. आलोक सिंह ने 17 व मणिकांत ने 19 रनों का योगदान दिया. जवाब में मगध की टीम ने 19.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरूरी रन जुटा लिया. बल्लेबाजी में आदर्श कुमार ने 62 रन नाबाद बनाये. आयुष कुमार ने 30 व समीर मेहता ने आठ रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में तिरहुत की तरफ से आलोक कुमार सिंह दो, मणिकांत ने एक व शिवम कुमार ने एक विकेट चटकाये. मैच में अंपायर सुनील कुमार व राजेश कुमार थे. स्कोरर अंकित राज व हिमांशु थे. विजेता व उपविजेता टीम को एसएसपी हृदयकांत, वरीय कोषागार पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान किया. आगत अतिथियों का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने किया. वहीं, चयनकर्ता धनंजय कुमार, शैलेंद्र कुमार दीक्षित व नवीन भूषण शर्मा थे. संचालन नसर आलम ने किया. ————————— बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं : एसएसपी पुरस्कार समारोह के मौके पर एसएसपी हृदयकांत ने कहा कि बिहार में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है. उन्हें एक अच्छे प्लेटफॉर्म की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से निश्चित तौर पर अच्छे खिलाड़ी उभर कर सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप सभी बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. अपनी पूरी ऊर्जा, सकारात्मक सोच व ईमानदारी से प्रतिभा का लोहा मनवायें. एसएसपी ने कहा कि अब खेल क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर मिल रहे हैं. इसे लेकर सरकार कई योजनाएं भी चला रही हैं. ——————— ये भी थे मौजूद – डॉ आनंद मिश्रा, डॉ जयशंकर ठाकुर, सुबीर मुखर्जी, सुनील कुमार ,अभिमन्यु कुमार, विकास कुमार , आशुतोष कुमार, राजेश कुमार मनोज गुप्ता, नीरज राय, आलोक कुमार, संजीव कुमार सिंह , अशोक कुमार, देवी शंकर, वरुण गंगोत्री, जयंतो राज, चंद्रभूषण कुमार, राकेश कुमार, सतीश चंद्र,मृणाल किशोर, मोहम्मद अमीर खान, सुनील कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

