10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news सड़क हादसे में मधुरापुर के किसान की मौत

भागलपुर-खगड़िया सीमा क्षेत्र स्थित नारायणपुर-खगड़िया बॉर्डर एनएच-31 पर शनिवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से किसान की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मधुरापुर के खंतर यादव (55) के रूप में हुई है.

भागलपुर-खगड़िया सीमा क्षेत्र स्थित नारायणपुर-खगड़िया बॉर्डर एनएच-31 पर शनिवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से किसान की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मधुरापुर के खंतर यादव (55) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार सुबह खेत देख कर लौट रहे खंतर यादव बाइक से अपने घर लौट रहे थे. सतीशनगर से आ रहा अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी, जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. दौड़ लगा रहे छात्रों ने शव और दुर्घटनाग्रस्त बाइक देख पुलिस को सूचना दी. सूचना पर भवानीपुर और पसराहा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. हादसा पसराहा थाना क्षेत्र में हुआ था, इसलिए पुलिस ने शव का सदर अस्पताल, खगड़िया में पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सौंप दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक खंतर यादव का एनएच किनारे भगवान पेट्रोल पंप के पास बासा और होटल है. वह रोजाना सुबह खेत देखने जाते थे और लौटकर मवेशियों को चारा डाल कर होटल खोलते थे. शनिवार को वह खेत देख कर लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ.

पार्सल टेंपो- स्कॉर्पियो व बाइक टकरायी, पांच व्यक्ति घायल

नवगछिया रंगरा चाैक थाना क्षेत्र के चापर ढाला के पास पार्सल टेंपो-स्कॉर्पियो व बाइक में टक्कर होने से पांच व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में थाना क्षेत्र के चापर निवासी मोहन यादव के पुत्र परशुराम यादव, पूर्णिया जिला के भवानीपुर निवासी मो शमशेर के पुत्र मो इबरार, मो शमशेर की पत्नी इसबरी खातून, कटिहार जिला के डुम्मर थाना के चौहार निवासी रामशरण राय के पुत्र राजू राय, नवगछिया थाना के राजेंद्र कॉलोनी निवासी हीरा प्रसाद सिंह के पुत्र मुन्ना सिंह, स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए रंगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है. अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल का इलाज किया. बताया गया कि मुन्ना सिंह टेंपो से पार्सल को कुर्सेला में छोड़ कर वापस लौट रहे थे. सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. दुर्घटनाग्रस्त वाहन असंतुलित होकर बाइक से टकरा गयी. जिससे मां-बेटा मो इबरार व इशाबरी खातून गंभीर रूप से घायल हो गयी. सड़क किनारे खड़ा परशुराम यादव घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल इशाबरी खातून, मो इबरार को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel