– लायंस सेवा केंद्र हड़ियापट्टी में बीपी, शुगर, आंख जांच की भी है व्यवस्था
वरीय संवाददाता, भागलपुर
लायंस क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से अब ठंड के दिनों की बजाय सालोभर हरेक सप्ताह मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाया जायेगा. उक्त जानकारी अध्यक्ष मनीष बुचासिया ने दी. लायंस सेवा केंद्र, हड़ियापट्टी में सारी सुविधा है. यहां रक्तचाप जांच, मधुमेह जांच, आंख जांच की भी व्यवस्था है. उन्होंने बताया कि पहले ठंड के दिनों में ही मोतियाबिंद ऑपरेशन को लेकर शिविर लगाया जाता था. अब फेको विधि से रियायती दर पर ऑपरेशन की सुविधा दी गयी है. लायंस क्लब के स्टेट केबिनेट सेक्रेटरी डाॅ पंकज टंडन ने बताया कि सेवा परमो धर्म ” के सिद्धांत पर कार्य करने वाली गैर लाभकारी अंतरराष्ट्रीय संस्था लायंस इंटरनेशनल की शाखा लायंस क्लब ऑफ भागलपुर 1961 से ही लगातार सराहनीय सेवा कार्य में उत्कृष्ट भूमिका निभा रहा है.दो सौ से अधिक मरीजों का हो चुका है सफल ऑपरेशन
अध्यक्ष मनीष कुमार बुचासिया के नेतृत्व में मंगलवार से रविवार प्रतिदिन आंखों की जांच हो रही है और प्रत्येक शनिवार को मोतियाबिंद ऑपरेशन हो रहा है. ऑपरेशन आधुनिक तरीके फेको विधि से भी हो रहा है. इस वर्ष अभी तक हजार की संख्या में आंखों की जांच हो चुकी है. 200 से अधिक रोगियों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन डाॅ धर्मवीर भारती व उनकी टीम द्वारा हो चुका है. ग्रामीण क्षेत्र में नि:शुल्क शिविर लगाकर लोगों की आंखों की जांच की जा रही है. ब्रह्मदेव प्रसाद साह, प्रवीण कुमार, मनोज कुमार शर्मा, प्रदीप जालान, सीए पुनीत चौधरी, सीए अम्बरीश अग्रवाल, अरुण कुमार लाठ, बद्री प्रसाद छापोलिका, पुरुषोत्तम गुप्ता, विरेन्द्र कुमार मिश्रा, किशन लाल भालोटिया एवं सदस्य सेवा कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

