13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news आपूर्ति कम होने से हरी सब्जियों के दाम तीन गुना बढ़े

सब्जियों की कीमतों में भारी उछाल आया है. हरी सब्जियां की कीमत तीन गुना बढ़ गयी है.

गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने से अनुमंडल क्षेत्र सहित आसपास का इलाका डूब गया है. सब्जियों की कीमतों में भारी उछाल आया है. हरी सब्जियां की कीमत तीन गुना बढ़ गयी है. बाढ़ से खेतों में पानी भरने से सब्जियों की फसलें खराब हो गयी हैं, जिससे आपूर्ति कम हो गयी है. हरी सब्जियों के साथ मुख्य रूप से खीरा और टमाटर के दामों में काफी उछाल आया है. बाढ़ से परिवहन व खेतों में पानी आने से दिक्कत हुई है. बाजार के दुकानदार राजू, श्रवण बताते हैं कि बाढ़ से सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयी है और खेत जलमग्न हो गये हैं, जिससे सब्जियों को बाजार तक ले जाने में परेशानी हो रही है.

दो गुना किराया देकर उन्हें अपनी सब्जियों को मंडी तक पहुंचाना पड़ रहा है. फुटकर व्यापारियों का भी यही हाल है. उन्हें भी मंडी से दोगुना किराया देकर सब्जियां खरीदनी पड़ रही हैं. कुछ क्षेत्रों में आलू की कीमतें 30 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गयी हैं, जबकि पहले यह 20-25 रुपये प्रति किलो थी. हरी सब्जियां जैसे शिमला मिर्च, टमाटर, बैंगन और करेला के दाम बढ़े हैं.

रसोई पर पड़ रहा असर

बाढ़ से सब्जियों की कीमतों में हुई वृद्धि का असर आम लोगों की जेब पर पड़ना शुरू हो गया है, जिसका सीधा असर रसोई पर पड़ रहा है. रसोई में मुख्य रूप से आलू और टमाटर के महंगे होने से खाने का जायका बिगड़ रहा है.

अभी का दाम पहले का दाम

टमाटर -80 -30खीरा -60 -30 से 35

परवल -60 -12से 15भिंडी -40 -15से 20

करेला -50 -15से 20शिमला मिर्च -160 -50से60

ककोरी -200 -100नेनूआ (तोरयी) -40 20

धनिया -30 रुपया सौ ग्राम -10रुपया सौ ग्रामहरा मिर्च 80 -40

गाजर -50 – 20बैंगन भट्ट 100 -40से 50

अज्ञात शव मिलने से हड़कंप

पीरपैंती भागलपुर रेल खंड के बीच लक्ष्मीपुर भोरंग हॉल्ट के समीप रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव मिला. पीरपैंती थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसआई राहुल कुमार ने बताया कि युवक करीब 24 साल का था. ट्रेन से कट कर मौत हुई है. फोरेंसिक टीम ने जांच की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा गया. युवक की पहचान के लिए फोटो विभिन्न जगहों पर भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel