7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news कवि गोष्ठी में साहित्य का संकल्प पुस्तक का लोकार्पण

तुलसी साहित्य अकादमी संभाग के बैनर तले सोमवार को साहित्यकार अंजनी शर्मा के आवास पर कवि गोष्ठी व साझा संकलन पुस्तक साहित्य का संकल्प का लोकार्पण किया गया.

सुलतानगंज तुलसी साहित्य अकादमी संभाग के बैनर तले सोमवार को स्थानीय साहित्यकार अंजनी शर्मा के आवास पर कवि गोष्ठी और साझा संकलन पुस्तक साहित्य का संकल्प का लोकार्पण किया गया. अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष अंजनी कुमार शर्मा ने की. लोकार्पण समारोह में जिलाध्यक्ष डॉ मनीष कुमार चौरसिया, डॉ ध्रुव कुमार सिंह, सन्नी कुमार, किरण कुमारी सिन्हा, दीपक कुमार मंडल, विनय कुमार साह, मो असगर और भद्दों तांती मुख्य रूप से उपस्थित थे. पुस्तक लोकार्पण में वक्ताओं ने कहा कि साहित्य का संकल्प सिर्फ एक किताब नहीं, बल्कि देशभर के उभरते साहित्यकारों की प्रतिभा और सृजनशीलता का प्रतीक है. संभागीय अध्यक्ष अंजनी कुमार शर्मा ने कहा कि पुस्तक के संपादक डॉ मनीष चौरसिया ने देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिभाशाली रचनाकारों को एक मंच पर लाने का सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने युवा साहित्यकारों को अवसर देने के लिए संपादक के प्रयासों की प्रशंसा की. मंच संचालन डॉ मनीष कुमार चौरसिया व धन्यवाद ज्ञापन किरण कुमारी सिन्हा ने किया.

गंगा स्नान के दौरान बालक डूबा, तलाश जारी

कहलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत श्यामपुर पंचायत के गंगलदाई घाट पर गंगा स्नान करने के दौरान एक बालक डूब गया है. डूबे बालक की पहचान कलगीगंज गांव के राजा साह का पुत्र ऋषभ कुमार (6) के रूप में हुई है. ऋषभ नया टोला गंगलदाई में अपने नाना सुदिन साह के यहां कई दिनों से था. सुबह कुछ बच्चों के साथ गंगा स्नान करने गया था. स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया है. ऋषभ को डूबते देख साथ स्नान कर रहे शोर मचाते बच्चे भाग गये. शोर सुन गंगा तट पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी.सूचना मिलते ही माता-पिता, परिजन व ग्रामीण पहुंचे. सूचना पर कहलगांव थाना की पुलिस पहुंची. नाव एवं गोताखोरों से काफी खोज की गयी. शाम तक पता नहीं चल पाया. घर व गांव में मातम पसरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel