भागलपुर सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित हेमन ट्रॉफी के सीनियर वर्ग में मंगलवार को लखीसराय ने मुंगेर टीम को रोमांचक मुकाबले में एक रन से पराजित कर दिया. लखीसराय की टीम ने लगातार दो मैच में जीत दर्ज की. सुबह के सत्र में लखीसराय टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने 30.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 127 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में रवि विनोद ने 30 व नीरज शर्मा ने 26 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में मुंगेर की ओर से गोविंद देव चौधरी ने छह विकेट चटकाये. अमित व विशाल ने दो -दो विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंगेर की टीम ने 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी. बल्लेबाजी में दिव्यांशु ने 35 व गुलरेज ने 30 रनों का योगदान दिया. लखीसराय की ओर से गेंदबाजी में प्रणय ने चार विकेट, रवि विनोद व रंजन ने दो-दो विकेट चटकाये. मैच में अंपायर एमडी शाहिद अख्तर व अमरेंद्र पांडे थे. स्कोरिंग अंकित अमृत राज व शिवम कुमार ने किया. छह मार्च को भागलपुर व जमुई टीम के बीच मैच खेला जायेगा. मौके पर डॉ आनंद कुमार मिश्रा, सुबीर मुखर्जी, प्रो मनोज कुमार, डॉ अर्जुन कुमार, मोहम्मद रहमतुल्लाह, डॉ जयशंकर ठाकुर, आलोक कुमार, मेहताब मेहंदी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है