नवगछिया परवत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के गरैया के पास सोमवार की रात एक दर्दनाक हादसे में मजदूर की जान चली गयी. मृत मजदूर लालू कुमार नवगछिया में मकान की ढलाई का काम करने के बाद साइकिल से अपने घर लौट रहे थे. एक अज्ञात हाइवा ने उन्हें टक्कर मार दी. इस दौरान वह 400 मीटर तक घसीटे चले गये. घटना के बाद परवत्ता थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक मजदूर राघोपुर गांव के रामबरण मंडल का पुत्र लालू कुमार था. मृतक के बड़े भाई मनोज मंडल ने बताया कि लालू कुमार अपने घर लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गया. वह नवगछिया में काम कर रहे थे और रोज की तरह साइकिल से अपने घर लौट रहे थे, जब यह घटना हुई.घर का इकलौता कमाऊ पुत्र था लालू
मृतक के परिजनों का कहना है कि लालू की पत्नी सुनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. शादी के आठ साल बाद भी उनके घर कोई संतान नहीं हुई थी. लालू घर का अकेला कमाने वाला सदस्य था. परिवार की स्थिति इस समय बहुत ही दयनीय हो गयी है. घटना की खबर सुनकर पिता का रो-रो कर बुरा होल है. मां सीता देवी का भी रो-रो कर बुरा हाल है.पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना पर परवत्ता थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल पर से वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, अभी तक वाहन चालक का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस मामले में जल्द ही कोई ठोस कदम उठाने का आश्वासन दे रही है. पुलिस ने लोगों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही हाइवा चालक का पता कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है