13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेलो इंडिया यूथ गेम्स Photos: भागलपुर कर रहा तीरंदाजी की मेजबानी, निशाना साधते तीरंदाजों को देखिए…

Khelo India Youth Games: खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन बिहार में भी हो रहा है. भागलपुर में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. रविवार को तीरंदाजों ने दो ग्रुप के लिए निशाना साधा. क्वालीफाईंग और नॉकआउट के लिए मुकाबला होगा.

आरफीन, भागलपुर: बिहार की धरती पर पहली बार खेल महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स के शुभारंभ की घोषणा पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. बिहार के पांच शहरों में आज रविवार से 15 मई तक इसका आयोजन होना है. भागलपुर की मेजबानी में अंडर-18 तीरंदाजी प्रतियोगिता हो रही है. देशभर से नेशनल और इंटरनेशनल तीरंदजी प्रतियोगिता में भाग ले चुके सितारे इसमें शामिल हुए.

भागलपुर में अंडर-18 तीरंदाजी प्रतियोगिता

भागलपुर की मेजबाली में खेलो इंडिया यूथ गेम्स अंडर-18 तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू हुई है. शहर के सैंडिस कंपाउंड में रविवार को मुकाबला शुरू हुआ है. बैडमिंटन प्रतियोगिता भी 10 मई से 14 मई तक भागलपुर के मेजबानी में होना है.

18 पदक के लिए 61 खिलाड़ियों के बीच होड़

यहां कुल 18 पदक के लिए 61 खिलाड़ियों के बीच होड़ है. 70 मीटर लक्ष्य पर ये निशाना साध रहे हैं.

ALSO READ: Bihar News: लखीसराय में अधेड़ की हत्या, आधी रात को बथान पर पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा

Whatsapp Image 2025 05 04 At 8.57.16 Am
फोटो-आशुतोष

दोनों ग्रुप में रैंकिंग मुकाबला हुआ

रविवार को दोनों ग्रुप में रैंकिंग मुकाबला चल रहा है. इसमें रिकर्व और कंपाउंड ओपन स्पर्धा होना है. जिसमें तीन मिनट में छह तीर खिलाड़ियों को चलाना होता है. पहले राउंड की रैंकिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई. दूसरे रउंड की रैंकिंग प्रतियोगिता शाम में होगी.

Whatsapp Image 2025 05 04 At 8.59.47 Am 1
फोटो-आशुतोष

अधिक अंक लाने वाले आगे के लिए क्वालीफाई करेंगे

दोनों ग्रुप के खिलाड़ियों को कंपाउंड में 50 मीटर और रिकर्व के तहत 70 मीटर टारगेट पर निशाना साधना था. इसमें दोनों सेट में अधिक अंक लाने वाले आगे के लिए क्वालीफाई करेंगे. उसके बाद नॉकआउट के तहत उन खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होना है.

Whatsapp Image 2025 05 04 At 10.36.19 Am
फोटो-आशुतोष

सांसद, समेत ये रहे मौजूद…

रविवार को भागलपुर में आयोजन के दौरान सांसद अयज मंडल, डीएम नवल किशोर चौधरी, एसएसपी हृदयकांत समेत जिला प्रशासन के अन्य गणमान्य मौजूद रहे.

रोज हाेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

खेलो इंडिया यूथ गेम बिहार 2025 में आए खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के स्वागत और मनोरंजन के लिए जिला प्रशासन भागलपुर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा है. जिसमें नृत्य,गीत-संगीत, लोक नाट्य आदि होंगे. यह आयोजन 4 मई से 13 मई तक रोजाना शाम में 6 बजे से 8 बजे तक होंगे. सैंडिस कंपाउंड स्थित ओपन एयर थियेटर में ये आयोजन होंगे.

स्काउट के बच्चों ने किया स्वागत

खेलो इंडिया कार्यक्रम शुभारंभ के अवसर पर विभिन्न स्थानों से आए हुए खिलाड़ियों के सम्मान में भारत स्काउट और गाइड भागलपुर के स्काउट/ गाइड छात्र/छात्राओं ने ड्रम के धुन पर तथा रंग बिरंगे झंडे के तले पदाधिकारी के साथ साथ प्लेयर्स का स्वागत किया.

Whatsapp Image 2025 05 04 At 10.18.56 Am
फोटोऋषभ कृष्णा
ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel