15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news कौशल्या मेला का दंगल फाइनल मुकाबला के साथ समापन

वगछिया कौशल्या मेला में दंगल के फाइनल मुकाबले के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया. अंग क्षेत्र का प्रसिद्ध कौशल्या मेला में कोशिका नाट्य कला परिषद के और से बुधवार को मां कोशकी कौशल्या का वैदिक मंत्रोचारण के साथ हवन पूजन किया गया

नवगछिया कौशल्या मेला में दंगल के फाइनल मुकाबले के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया. अंग क्षेत्र का प्रसिद्ध कौशल्या मेला में कोशिका नाट्य कला परिषद के और से बुधवार को मां कोशकी कौशल्या का वैदिक मंत्रोचारण के साथ हवन पूजन किया गया. मेले का आकर्षण महादंगल का फाइनल मुकाबला रहा. खेल के दौरान पहलवानों ने दांव पेंच अजमाया. कटिहार के राजन व नवगछिया के रंजीत संयुक्त रूप से विजेता बने. वहीं छोटू पहलवान भी जीत दर्ज की. संध्या में महाआरती के बाद भव्य भंडारा का आयोजन किया गया. जिसमें श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया. मेला कमेटी द्वारा बुधवार को मां कौशल्या की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इसी के साथ तीन दिवसीय मेला का समापन हुआ.

वहीं मेला कमेटी के अशोक यादव व शुभम यादव ने कहा कि कुश्ती से स्मृति और एकाग्रता में सुधार होता है. प्रो शिव कुमार ने कहा कि मां कौशल्या का पूजन पूर्वजों के द्वारा बीते कई वर्षों की जा रही है. बाढ़ व कटाव के साथ श्रद्धालुओं का आस्था अटूट है. इस दौरान संरक्षक अशोक यादव, श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव, प्रो शिव कुमार, भुदेव यादव, मुखिया प्रतिनिधि दिवाकर सिंह, विनोद सिंह, प्रवीण यादव, विकास यादव, प्रमोद यादव, छेदी यादव. विरेंद्र गुरुभाई समेत अन्य मौजूद थे.

18 जनवरी को 20 केंद्रों पर होगी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा

पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में छठी कक्षा में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा भागलपुर शहर के 20 केंद्रों पर 18 जनवरी को होगी. प्राचार्य रोशन लाल ने कहा कि पटना संभाग के 82 विद्यालयों में दूसरा अधिकतम 11 हजार छह सौ 42 आवेदन भागलपुर जिला को प्राप्त हुआ है. जिले के 20 केंद्रों पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार के नेतृत्व में परीक्षा होगी. भारत सरकार के नियमानुसार 80 बच्चों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में कक्षा छह में नामांकन के लिए होगा. ससमय परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकता है. बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में नवोदय के प्राचार्य व शिक्षकों की उपस्थिति में केंद्राधीक्षकों की बैठक सभागार में हुई है. केंद्राधीक्षकों में गणेश चौधरी, सुनीता कुमारी, पद्माकर कुमार, सतदल मंजरी, डेजी कुमारी, मोहिता सहित आदि मौजूद थे. नवोदय के शिक्षक खालिद अख्तर, अमूल्य वर्मा, अजीत कुमार, संदीप कुमार पूरे बैठक के दौरान सहयोग करते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel