23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news गोनूधाम दंगल में काशी व फोटो संयुक्त विजेता

गोनूधाम माघी मेले में आयोजित दंगल प्रतियोगिता के अंतिम दिन अंतरराज्यीय स्तर के महिला व पुरुष पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया.

जगदीशपुर प्रसिद्ध गोनूधाम माघी मेले में आयोजित दंगल प्रतियोगिता के अंतिम दिन अंतरराज्यीय स्तर के महिला व पुरुष पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. दंगल प्रतियोगिता के समापन के साथ हीं गोनूधाम में तीन दिवसीय माघी मेले का भी समापन हो गया. प्रतियोगिता में गोसाईंदासपुर के फोटो पहलवान व अयोध्या हनुमानगढ़ी के काशी पहलवान को संयुक्त विजेता घोषित किया गया. दोनों के बीच पुरस्कार राशि का बराबर बंटवारा कर दिया गया. दूसरे स्थान पर दिल्ली के अनुज पहलवान रहे. तीसरे स्थान पर कदुआ मोहनपुर के गौतम पहलवान रहे. दूसरे दिन दंगल देखने हजारों दर्शक पहुंचे थे. पहलवानों के कुशल दांवपेंच से दर्शक रोमांचित हो रहे थे. महिला पहलवानों में रिया पहलवान, मधु पहलवान ने अपना दमखम दिखलाया. विजेता पहलवानों को मुख्य अतिथि देव कुमार दूबे ने पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता में उद्घोषक की भूमिका में ललन कुमार यादव उर्फ लड्डू यादव थे. स्कोरर अमित कुमार व रेफरी की भूमिका में कैलाश यादव व लुटन यादव थे. दंगल प्रतियोगिता में धोरैया विधायक भूदेव चौधरी, जदयू नेता सुड्डू साईं, बाईपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार, गोनूधाम धार्मिक न्यास समिति के अध्यक्ष शालीग्राम यादव, रामप्रकाश यादव, जवाहर यादव, सौरभ झा, अभिषेक झा, छोटू यादव, विवेकानंद उर्फ डिस्को सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे.

संत रविदास की जयंती : उनके आदर्शों को आत्मसात करने का लिया संकल्प

नारायणपुर संत शिरोमणि सद्गुरु रविदास की जयंती नगर में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनायी गयी. वार्ड सदस्य संतोष राम के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ, जिसमें समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत संत रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भजन संध्या हुआ. श्रद्धालुओं ने उनके रचित भजनों का श्रवण किया और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया. समाजसेवी अजय कुमार रविदास ने कहा कि संत रविदास जातिवाद के कट्टर विरोधी थे और उन्होंने समाज को आत्मज्ञान व समता का संदेश दिया. मौके पर दिलीप राम, सूरज कुमार, गुणानंद राम, राजीव कुमार, कुमोद दास, संजय राम, विजय राम, निरंजन राम, रूपण राम सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel