मौनी अमावस्या को लेकर मिथिलांचल के बाबा भोलेनाथ के भक्त अजगैवीनगरी सुलतानगंज पहुंचने लगे हैं. बुधवार से ही कांवरियों का जत्था लगातार सुलतानगंज में प्रवेश कर रहा है. मिथिलांचल से आये श्रद्धालु देवघर प्रस्थान से पूर्व तीन दिनों तक सुलतानगंज में प्रवास कर गंगा स्नान, भजन-कीर्तन और रामधुनी में लीन रहेंगे. मौनी अमावस्या के दिन रविवार को गंगाजल लेकर देवघर प्रस्थान करेंगे. बाबा अजगैवीनाथ मंदिर के समीप स्थित गंगा घाट पर मिथिलांचल से आयी रामधुनी और कीर्तन मंडलियों की मौजूदगी से पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में डूब गया है. अखंड रामधुनी करते हुए कांवरिया देवघर तक की यात्रा करेंगे. यह श्रद्धालु स्वयं भोजन से लेकर ठहरने तक की पूरी व्यवस्था अपने स्तर से करते हैं. गंगा घाट और आसपास के इलाकों में अस्थायी दुकानों पर कांवरियों की भीड़ बढ़ने लगी है, जहां पूजा सामग्री, कांवर, गेरुआ वस्त्र सहित अन्य आवश्यक सामानों की जमकर खरीदारी हो रही है. आगामी दो दिनों में लाखों कांवरिये सुलतानगंज पहुंचेंगे. इसे देखते हुए दुकानदार भी काफी संख्या में अस्थायी दुकान खोल तैयारी में जुट गये हैं. बाबा अजगैवीनाथ मंदिर में कांवरियों की पूजा-अर्चना को लेकर इस बार विशेष व्यवस्था की गयी है. धार्मिक कैलेंडर के अनुसार प्रदोष शुक्रवार को चतुर्दशी शनिवार को और मौनी अमावस्या रविवार को पड़ रही है, जिससे श्रद्धालुओं की भीड़ और अधिक बढ़ने की संभावना है. मंदिर प्रबंधन ने भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की है. मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि डीएम को आवेदन देकर अतिरिक्त पुलिस बल व महिला पुलिस बल की तैनाती का अनुरोध किया है. आवेदन की प्रतिलिपि एसएसपी को भी दिया गया है. महंत ने बताया कि श्रीश्री 108 बाबा अजगैवीनाथ मठ, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा में 17 और 18 जनवरी को माघी मौनी अमावस्या को लेकर भारी संख्या में कांवरियों और श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. विशेष रूप से शनिवार और रविवार को सुबह पांच से शाम छह बजे तक भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त पुलिस बल की आवश्यकता होगी, ताकि श्रद्धालुओं और कांवरियों को कतारबद्ध और सुरक्षित दर्शन-पूजन कराया जा सके. आवेदन सीओ, नप ईओ व थानाध्यक्ष को भेजने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

