कहलगांव धनौरा गांव में श्रीश्री 108 कृष्ण जन्मोत्सव पर धनौरा शिव मंदिर के प्रांगण से रविवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा में गांव की महिलाओं एवं श्रद्धालुओं ने खोजवा पोखर से पवित्र जल भरकर विधिवत पूजा-अर्चना की और गाजे बाजे के साथ कलश शोभायात्रा मंदिर पहुंची. शोभायात्रा में धनौरा पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार, राजेश कुमार, प्रभाकर सिंह, कृष्णकांत झा, राकेश, गुड्डू , विजय, विकास चौधरी, कुलो यादव समेत बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल रहीं. जन्मोत्सव का अनुष्ठान पंडित मुकुंद झा ने संपन्न कराया, जबकि यजमान केवल चौधरी थे. क्षेत्र में धार्मिक उत्साह का माहौल रहा. एलसीटी घाट स्थित श्रीकृष्ण दुर्गा ठाकुरबाड़ी, राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी मारवाड़ी टोला, जग्गनाथ ठाकुरबाड़ी चौधरी टोला, रामचन्द्र ठाकुरबाड़ी किला दुर्गास्थान सहित अधिकांश शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव शनिवार को हर्षोल्लास मनाया गया. हर घर से नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की गुंजायमान स्वर से माहौल भक्तिमय बना रहा. जगह-जगह भक्तों के ने मंदिरों में भजन कीर्तन किया. षोडशोपचार पूजन के तहत अभिषेक, 56 भोग, महाआरती के उपरांत भंडारा में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. श्रीकृष्ण दुर्गा ठाकुरबाड़ी के आचार्य साहित्य वाचस्पति रामजी मिश्र रंजन ने कहा कि श्रद्धा भक्ति पूर्वक श्री कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत करने से मनुष्य के सभी संचित पाप नष्ट होते हैं एवं मानोकामना पूरी होती है. पीरपैंती प्रखण्ड के शेरमारी, पीरपैंती बाजार, बाराहाट, दुबौली, पथलखान सहित अन्य मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास मनाया गया. जगह-जगह भक्तों की ओर से मंदिरों में भजन कीर्तन हुआ. षोडशोपचार पूजन से अभिषेक, 56 भोग, महाआरती की गयी. पूरे मंदिर परिसर को आधुनिक बल्बों एवं फूल झड़ियों से सजाया गया था. शेरमारी ठाकुरबाड़ी के पुरोहित पंडित रतन पाठक ने बताया कि जन्मोत्सव पर विधिवत पूजा अर्चना कर श्रद्धा भक्ति पूर्वक श्री कृष्ण का व्रत करने से मनुष्य के पाप नष्ट होते हैं एवं मनुष्य पुत्र-पौत्र से भरा रहता है. भजन कीर्तन के उपरांत भगवान का जन्मोत्सव अर्ध रात्री में सम्पन्न हुआ. इस्कॉन मंदिर सुन्दरपुर में ईश्वरनाम दास के नेतृत्व में एक दिन पूर्व से ही विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

