21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. कबड्डी में नाथनगर, कहलगांव, वॉलीबॉल में बिहपुर व फुटबॉल में कहलगांव की टीम चैंपिययन

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चार दिनों से चल रहे जिला स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गयी

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चार दिनों से चल रहे जिला स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गयी. अंतिम दिन कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल आदि खेल का फाइनल मैच खेला गया. इसमें कबड्डी अंडर-16 बालक वर्ग में फाइनल में नाथनगर की टीम ने सुलतानगंज को 26 प्वाइंट से हराकर कप पर कब्जा जमाया. बालिका वर्ग में कहलगांव ने बिहपुर टीम को 13 प्वाइंट से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा किया.

फुटबॉल के फाइनल में कहलगांव ने नाथनगर को 3-1 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं, वॉलीबॉल के फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा. दोनों टीमों द्वारा जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन किया गया. तीन सेट के खेल में 2-1 से बिहपुर ने जीत का परचम लहराया. फाइनल मैच में बिहपुर के प्रियांशु व सन्हौला के उमर अब्दुल ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. मैच में निर्णायक कुमार शुभम व साकेत कुमार थे. मौके पर जिला वॉलीबॉल सचिव अजय राय, उपाध्यक्ष निखिल राय, मृणाल किशोर, राष्ट्रीय रेफरी संदीप कुमार, शारीरिक शिक्षक राजवर्धन कुमार, अभय कुमार मिश्रा, कुंदन कुमार, शुभम कुमार, विक्की कुमार, कुंदन कुमार आदि मौजूद थे. प्रतियोगिता के आधार पर कुल सात खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जो पटना में होने वाले राज्य स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

दूसरी तरफ प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित की गयी. विजेता टीम को जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गयी. मौके पर सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, अपर समाहर्ता दिनेश राम, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी नागेंद्र प्रसाद गुप्ता, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा अमरेंद्र कुमार, नसर आलम, संजीव राय, अशोक कुमार, रविकांत रंजन, अंजन कुमार, विक्की कुमार सतीश चंद्र, आमिर खान, प्रवीन झा, चंद्रभूषण कुमार, अंबिका मंडल, जयंत राज, वरुण कुमार, जितेंद्र मणि राकेश, गोविंद कुमार, सिकंदर कुमार, राकेश कुमार, जयंत राज, मिथिलेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel