23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. पत्रकार राष्ट्र, समाज व सत्य के प्रति जिम्मेदारी न भूलें: अश्विनी चौबे

बेब जर्नलिस्ट संघ की बैठक.

-वेब मीडिया का दो दिवसीय समागम सह सातवां स्थापना दिवस कार्यक्रम आनंदगढ़ में दो दिवसीय वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा शुक्रवार को दो दिवसीय आयोजित वेब मीडिया समागम सह सातवां स्थापना दिवस शुरू हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति व आचार्य प्रो. डॉ. संजय द्विवेदी, न्यूज 18 के ग्रुप एडिटर ब्रजेश कुमार सिंह व देश के कई राज्यों के मीडिया के प्रतिनिधियों संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, वेब मीडिया आज लोकतंत्र की रीढ़ बन चुकी है. इसकी ताकत जनपक्षीय और निर्भीकता में है, पत्रकारों को राष्ट्र, समाज और सत्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी को कभी नहीं भूलना चाहिए. वहीं प्रो. डॉ. संजय द्विवेदी ने वेब पत्रकारिता की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा, वेब मीडिया की सबसे बड़ी शक्ति उसकी गति है, लेकिन विश्वसनीयता ही उसकी असली पहचान है. तथ्य, संतुलन व संवेदनशीलता ये तीन स्तंभ वेब पत्रकारिता को मजबूत बनाते हैं. न्यूज 18 के ग्रुप एडिटर ब्रजेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा डिजिटल युग में खबर सबसे पहले नहीं, बल्कि सबसे सही देने की होड़ होनी चाहिए. वेब पत्रकारों को क्लिक से अधिक क्रेडिबिलिटी पर ध्यान देना होगा. कार्यक्रम में पीरपैंती विधायक मुरारी पासवान, भागलपुर विधायक रोहित पाण्डेय, पूर्व उप महापौर डॉ प्रीति शेखर, भाजपा नेता पवन मिश्रा, भाजपा नेता चंदन ठाकुर सहित कई लोग मौजूद रहे. इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल व राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अमित रंजन सहित वेब पत्रकारगण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel