32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: 250 करोड़ से बनने वाले तीन आरओबी का ज्वाइंट सर्वे पूरा

रेलवे फाटक के गेट लगने व ट्रेनों के पास करने को लेकर लगने वाले भीड़ से छुटकारा के लिए आरओबी का निर्माण किया जायेगा. डिवीजन का पहला आरओबी सुलतानगंज, एकचारी व भागलपुर रेलवे स्टेशन के पास मुस्लिम हाई स्कूल के समीप तीन जगहों पर बनना है

– ट्रैफिक रूट डायवर्ट करने के लिए रेल प्रशासन जल्द जिला प्रशासन से करेगा वार्ता

ललित किशोर मिश्र, भागलपुर

रेलवे फाटक के गेट लगने व ट्रेनों के पास करने को लेकर लगने वाले भीड़ से छुटकारा के लिए आरओबी का निर्माण किया जायेगा. डिवीजन का पहला आरओबी सुलतानगंज, एकचारी व भागलपुर रेलवे स्टेशन के पास मुस्लिम हाई स्कूल के समीप तीन जगहों पर बनना है. तीनों जगहों के लिए रेलवे व राज्य सरकार द्वारा ज्वाइंट सर्वे का काम भी पूरा कर लिया गया है. इतना ही नहीं पूर्व रेलवे भागलपुर कंस्ट्रक्शन द्वारा तीनों आरओबी का डिजाइन कैसा हो इसके लिए ड्राइंग भी बना लिया गया है. अब तीनों जगहों पर बनने वाले आरओबी के निर्माण को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पूर्व रेलवे भागलपुर कंस्ट्रक्शन विभाग के डिप्टी चीफ इंजीनियर हेमंत कुमार जल्द ही जिलाधिकारी से भेंट कर इस बारे में वार्ता करेंगे. तीनों आरओबी के लिए भूमि अधिग्रहण किया जायेगा. भूमि अधिग्रहण राज्य प्राधिकरण के साथ संरेखण योजना व जीएडी को अंतिम रूप देने के बाद किया जायेगा. जल्द ही एक अवधारणा जीएडी व योजना राज्य प्राधिकरण और जिला प्रशासन को दिखायी जायेगी.

तीनों आरओबी निर्माण के लिए राशि आवंटित

रेलवे फाटक की जगह तीनों जगहों पर बनने वाले आरओबी निर्माण के लिए लगभग राशि का आवंटन कर दिया गया है. भागलपुर रेलवे के मुस्लिम हाई स्कूल रेल फाटक की जगह बनने वाले आरओबी के लिए लगभग 90 करोड़ व सुलतानगंज व एकचारी आरओबी के लिए लगभग 80-80 करोड़ की राशि आवंटित की गयी है. कंस्ट्रक्शन, पूर्व रेलवे भागलपुर के द्वारा इस बारे में पूरी डिटेल रिपोर्ट डिवीजन को भेजी गयी थी. इसके निर्माण से सभी रेल फाटक पर लगने वाले जाम के कारण और लोगों की परेशानी खासकर एंबुलेंस जैसे महत्वपूर्ण वाहन का फंसना होता था. इस परेशानी से छुटकारा मिलेगा.-

कोट

-भागलपुर रेलवे स्टेशन के मुस्लिम हाई स्कूल के पास के रेलवे फाटक, एकचारी व सुलतानगंज के पास आरओबी का निर्माण होगा. तीनों का ड्राइंग भी बन कर तैयार है. तीनों जगहों पर निर्माण को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए जल्द ही जिला प्रशासन से वार्ता किया जायेगा. भूमि अधिग्रहण किया जायेगा.

हेमंत कुमार, डिप्टी चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन, पूर्व रेलवे भागलपुर .B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें