नाथनगर.
जग में सुंदर हैं दो नाम, श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, झूला झूल रहे बांके बिहारी, आया तेरे दर पर दीवाना, तेरा कहां छोड़ जाऊं, झूलनोत्सव के मौके पर चंपानगर ठाकुरबाड़ी में उक्त भजनों की प्रस्तुति से माहौल भक्तिमय हो गया. ब्रजमोहन मिश्र ठाकुरबाड़ी चंपानगर में कलाकारों द्वारा झूलन के अवसर पर भजन कार्यक्रम किया गया. गायक गजेंद्र मिश्रा एवं अर्पण पाण्डेय ने अपनी गायकी के माध्यम से उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया. तबला पर वीरेश मिश्रा, ढोलक पर विजय, बैंजो पर राजू एवं पैड पर सोनल ने संगति की. कार्यक्रम का संयोजन एवं मंच संचालन वीरेश मिश्रा ने किया. इस अवसर पर ठाकुरबाड़ी के संस्थापक ब्रजमोहन मिश्र परिवार के उमाशंकर मिश्र एवं समाज के कई गणमान्य उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

