19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: सोनापट्टी हनुमान मंदिर से चोरी का मुकुट खरीदनेवाला ज्वेलर गिरफ्तार

भागलपुर के सोनापट्टी स्थित हनुमान मंदिर से चोरी गयी चांदी की मुकुट को खरीदने वाले दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी दुकानदार मुंगेर के हवेली खड़गपुर का रहने वाला है. मालूम हो कि 14 फरवरी को भागलपुर के एक हनुमान मंदिर से चोरों ने चांदी की मुकुट की चोरी कर ली थी.

– भागलपुर पुलिस ने खड़गपुर थाना पुलिस के सहयोग से की छापेमारी

संवाददाता, भागलपुर/मुंगेर

भागलपुर के सोनापट्टी स्थित हनुमान मंदिर से चोरी गयी चांदी की मुकुट को खरीदने वाले दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी दुकानदार मुंगेर के हवेली खड़गपुर का रहने वाला है. मालूम हो कि 14 फरवरी को भागलपुर के एक हनुमान मंदिर से चोरों ने चांदी की मुकुट की चोरी कर ली थी. मामले में पड़ताल करते हुए भागलपुर की कोतवाली पुलिस शनिवार की देर शाम खड़गपुर पहुंची. खड़गपुर पुलिस के सहयोग से भागलपुर पुलिस ने खड़गपुर के मुख्य बाजार स्थित न्यू मां दुर्गा ज्वेलर्स दुकान में छापेमारी की और चोरी की चांदी की मुकुट को गलाकर बनाये गये 30 ग्राम चांदी की मठिया बरामद किया. जानकारी दी गयी कि हनुमान मंदिर से एक नाबालिग ने मंदिर से चांदी की मुकुट की चोरी की थी. जिसे उसने खड़गपुर में न्यू मां दुर्गा ज्वेलर्स में बेचा था.

खड़गपुर के न्यू मां दुर्गा ज्वेलर्स में मुकुट को गला कर बनाया था मठिया

भागलपुर के कोतवाली थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. अनुसंधान के दौरान कोतवाली थाना पुलिस ने बूढ़ानाथ निवासी एक नाबालिग को दबोचा था और पूछताछ के दौरान उसने बताया था कि खड़गपुर के मुख्य बाजार स्थित न्यू मां दुर्गा ज्वेलर्स में चांदी का मुकुट बेचा है. नाबालिग की निशानदेही पर कोतवाली थाना के एसआई सुभाष कुमार सुमन ने खड़गपुर थाना के एसआई कुंदन कुमार, सुनील कुमार के साथ न्यू मां दुर्गा ज्वेलर्स में छापेमारी की. जहां से चांदी के मुकुट को गलाकर बनाया गया मठिया बरामद किया और ज्वेलरी दुकानदार आयुष उर्फ राजा को गिरफ्तार किया. शनिवार शाम को आयुष को लेकर पुलिस भागलपुर पहुंच गयी. जबकि चोरी के आरोपी किशोर को निरुद्ध किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें