गोराडीह प्रखंड के खुटाहा बनगांव में बुधवार को विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान जदयू के वाहन पर कुछ लोगों के पथराव करने से अफरा-तफरी मच गयी. अचानक हुई इस घटना से गांव का माहौल कुछ समय के लिए तनावपूर्ण हो गया. पथराव में स्कॉर्पियो वाहन का शीशा टूट गया. घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया देवेंद्र यादव, पूर्व मुखिया सहित गांव के अन्य बुद्धिजीवी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ नाबालिग बच्चों ने पथराव किया था. पूछताछ में बच्चों ने पत्थर मारने की बात कबूल की और एक बच्चे का नाम सामने आने पर उसके अभिभावक को बुलाकर वाहन मरम्मत का खर्च दिलाया गया.
इस दौरान बायपास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया. वाहन में जदयू जिला महामंत्री ओमप्रकाश मंडल, गोराडीह के पूर्व प्रमुख अशोक सिन्हा, जदयू पंचायत अध्यक्ष सागर मंडल सहित कई जदयू कार्यकर्ता सवार थे. जदयू कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रचार में लगे एक टोटो पर लगे बैनर-पोस्टर को फाड़ दिया गया है. घटना को लेकर जिला महामंत्री ओम प्रकाश मंडल ने बाईपास थाना में आवेदन पर खूटाहा बनगांव के कुछ असामाजिक तत्वों पर मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने मामले का पुष्टि करते हुए कहा कि जदयू महासचिव के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. असामाजिक तत्व को चिह्नित कर उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष ने टोटो के बैनर-पोस्टर फाड़ने की बात की जानकारी होने से उन्होंने इनकार किया.गेरुआ नदी से शव बरामद, हुई पहचान
कहलगांव रसलपुर थाना क्षेत्र गेरुआ नदी में मधुतारी बहियार के पास एक युवक शव मिला. शव की पहचान घोघा थाना क्षेत्र के मिर्ज़ापुर गांव के हिसाबी मंडल का पुत्र मिथिलेश मंडल(32) रूप में हुई है. युवक तीन नवंबर से लापता था. परिजनों ने घोघा थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज करायी थी. परिजन के अनुसार मिथिलेश तीन नवम्बर को बेलसर बहियार में स्थित अपनी जमीन देखने निकला था. गेरुआ नदी पार करने के दौरान डूब गया. उसका चप्पल नदी के किनारे पड़ा हुआ मिला है. नदी से शव बहते हुए मधुतरी बहियार आ गया था. रसलपुर थाना ने शव पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

