11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन आज, 5000 से अधिक कार्यकर्ता लेंगे हिस्सा

लाजपत पार्क में शनिवार को जनता दल यूनाइटेड की ओर से जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

लाजपत पार्क में शनिवार को जनता दल यूनाइटेड की ओर से जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. तैयारी की समीक्षा व स्थल का निरीक्षण सांसद अजय मंडल, जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, प्रमंडलीय संगठन प्रभारी प्रह्लाद सरकार, महानगर जदयू अध्यक्ष संजय साह, पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, विधानसभा प्रभारी नाथनगर अरविंद मंडल, कटोरिया विधानसभा प्रभारी शिशुपाल भारती, अनुरोध मंडल, अरुण मंडल, आर्यन सिंह, महेश यादव, सरोज यादव आदि ने किया.

सांसद अजय मंडल ने कहा कि सम्मेलन में बूथ से लेकर जिला कमेटी के कार्यकर्ता शामिल होंगे. जिला प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर ने बताया कि सम्मेलन में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री लेसी सिंह, रत्नेश सादा, सांसद रामप्रीत मंडल, विधान पार्षद ललन सराफ, विधायक विजय सिंह निषाद, पूर्व सांसद कविता सिंह, पूर्व मंत्री रंजू गीता, मुनेश्वर चौधरी, सलीम परवेज शिरकत करेंगे.

जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए 5000 कुर्सियां व मंच पर नेताओं के लिए 100 कुर्सियां लगायी जा रही है. इसके अलावा कार्यकर्ताओं के लिए नाश्ता, भोजन व चाय की व्यवस्था की गयी है. सम्मेलन सुबह 11 से संध्या चार बजे तक होगा.

कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष सुड्डू साईं, युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव राकेश ओझा, शाहिद रजा, कुणाल रत्नप्रिय, महबूब आलम, जिला प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर, महेश यादव, सरोज यादव, शाहकुंड प्रभारी चंद्रशेखर मिश्रा आदि लगे हैं. शहर के मुख्य मार्गों समेत सर्किट हाउस, लाजपत पार्क के अंदर व बाहर चारों तरफ जदयू नेताओं के होडिंग, पोस्टर व बैनर से पट गये हैं. इसके अलावा पूरे जिले में जनसंपर्क अभियान चलाया गया है. माइकिंग भी करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें