वरीय संवाददाता, भागलपुर
जन सुराज जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष अरविंद साह की अध्यक्षता में संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई. इसमें जन सुराज के पदाधिकारीगण शामिल हुए. इसमें प्रखंड पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, नगर अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष उपस्थित थे. महानगर अध्यक्ष छोटेलाल शाह ने कहा कि अगर हमें बिहार में जन सुराज को स्थापित करना है, जन सुराज की सरकार लानी है, तो सभी जाति व धर्म के लोगों की भागीदारी और सहमति व उचित सम्मान जरूरी है. कई बिंदुओं पर लोगों की सहमति मिली. बैठक में जन सुराज आपके द्वार का नारा दिया गया.बैठक में सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि 27 फरवरी को सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ बिहार सत्याग्रह आश्रम पटना पहुंचेंगे. मौके पर जिला महासचिव कलाम उद्दीन, प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य अली सज्जाद, कार्यालय प्रभारी आरिफ रशीद, नगर अध्यक्ष छोटेलाल शाह, सोनी भारती, प्रदीप यादव, सुशील कुमार, गौतम दुबे, जिला संरक्षक प्रो अशोक झा, देव ज्योति मुखर्जी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है