व्यवसायी विनय हत्याकांड
= गांव में हो रही तरह-तरह की चर्चाप्रतिनिधि, नवगछिया
विनय की हत्या के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चा है. बात यह भी चल रही है कि विनय के घर में चिराग जलते ही बड़े भाई विपिन को अखड़ने लगा था. नवगछिया के हड़ियपट्टी में विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता की किराना दुकान थी. दुकान में विपिन-विनय दोनों भाई मन लगा कर काम करते थे. दुकान की कमाई से पूरा घर चल रहा था. विनय गुप्ता की शादी के बहुत दिनों बाद तक उसे बाल-बच्चा नहीं हुआ. विपिन को दो पुत्र था. उसे लगा कि विनय उसके एक पुत्र को गोद ले लेगा किंतु विनय ने ऐसा नहीं किया.तीन वर्ष पूर्व विनय गुप्ता को जुड़वां बच्चा जन्म लिया. जिसमें एक लड़का व एक लड़की थी. गांव में चर्चा है कि विनय के घर चिराग आने से विपिन के कलेजे पर सांप लोटने लगा. विपिन को लगा कि अब विनय के घर में वारिस आ चुका है. पिता की संपत्ति का बंटवारा कर लिया. दुकान विपिन के हिस्से में आयी. विनय ने भी विपिन के आगे ही किराना दुकान खोल लिया. विनय की दुकान विपिन से बढ़िया चल रही थी, इसका भी उसे जलन हो रहा था. हत्या के खुलासा के बाद गांव में तरत-तरह की चर्चा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है