सन्हौला जयखुट चौक पर नहर के किनारे वर्षो से पड़ी सिंचाई विभाग की जमीन को अतिक्रमण मुक्त नहीं होने से स्थानीय लोगों में रोष है. मुखिया व स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर सिंचाई विभाग को आवेदन दिया है. आवेदन के तीन माह बाद भी सिंचाई विभाग की जमीन अतिक्रमण मुक्त नहीं हो पायी है. अतिक्रमण मुक्त नहीं होने से चौक पर छोटी-मोटी घटना दिनचर्या बन गयी है. मुखिया गीता देवी के लेटर पैड पर 155 लोगों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन डीएम और सीओ को दिया गया. आवेदन में कहा गया कि बाजार के पूरब मुख्य सड़क और सिंचाई विभाग के सन्हौला ताड़र नहर की जमीन को अतिक्रमित कर लगभग 40 -50 लोगों ने जबरन मकान व दुकान बना लिया है. कुछ दबंग लोग ऑफिस खोल रखे हैं, जहां से असामाजिक गतिविधि संचालित होती है. लोगों ने बताया कि नहर की जमीन पर दुकान बनाने में ऐसे लोग दुकानदारों से मोटी रकम की वसूली भी की है. सीओ रजनीश चंद्र राय ने बताया कि सिंचाई विभाग को प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए दो बार लिखा गया है. कुछ अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा गया है. सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता गायत्री कुमारी ने बताया कि सन्हौला सीओ को अतिक्रमणमुक्त कराने को कहा गया है. प्राथमिकी की प्रक्रिया तो जिला के वरीय पदाधिकारी स्तर से होगी. नहर की अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराया जायेगा. थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि आदेश आने के बाद कार्रवाई की जायेगी. लोगों का कहना है कि इसके लेकर राज्य के गृहमंत्री से भी गुहार लगायी जायेगी.
राशन कार्ड के नाम पर ठगी, प्रखंड में बिचौलिया सक्रिय
सुलतानगंज प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को हड़कंप मच गया, जब एक दंपती ने राशन कार्ड बनवाने के नाम पर बिचौलिया के रुपये मांगने की शिकायत बीडीओ से की. पीड़ित युवक ने बताया कि शनिवार को एक व्यक्ति ने खुद को विकास मित्र बताते हुए फोन किया और कहा कि उन्होंने राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है. सभी कागजात लेकर प्रखंड कार्यालय आयें. विश्वास में आकर युवक कागजात लेकर पहुंचा और बिचौलिया को दे दिया. पीड़ित के अनुसार मंगलवार को उसी व्यक्ति ने दोबारा बुला कर 1500 रुपये की मांग की. जानकारी पर बीडीओ ने पीड़ित युवक को आवेदन देने को कहा, लेकिन युवकबिना आवेदन दिये लौट गया. इस बीच मौका पाकर बिचौलिया प्रखंड परिसर से फरार हो गया.घने कोहरे से अनियंत्रित हाइवा खाई में पलटा
सुलतानगंज–मुंगेर मुख्य मार्ग कृष्णगढ़ समीप मंगलवार की अल सुबह करीब तीन बजे एक हाइवा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया. इस दुर्घटना में चालक बाल-बाल बच गया. दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा. स्थानीय लोगों की तत्परता से ट्रक चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

