सुलतानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने सभी एनडीए कार्यकर्ताओं को 24 फरवरी को भागलपुर हवाई अड्डा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर आमंत्रण पत्र बांटा. विधायक ने बताया कि आमंत्रण पत्र देकर 24 फरवरी को भागलपुर आने का न्योता दिया जा रहा है. किसानों को बड़ी सौगात व सुलतानगंज में हवाई अड्डा की घोषणा भी करने की बात कही. मौके पर सदानंद कुमार, विजय सिंह, विवेकानंद,विकास कुमार कर्ण, मुकेश कुशवाहा, मुक्ति कुमार, अजय कुमार मौजूद थे.
प्रधानमंत्री के भागलपुर आगमन की तैयारी को लेकर भाजपा की बैठक
कहलगांव नंदलालपुर मंडल अंतर्गत भदेश्वर पहाड़ के समीप पंचायत सरकार भवन में 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर के हवाई अड्डा में आगमन के तैयारी को लेकर मंडल कमेटी, बूथ अध्यक्ष, मंच मोर्चा और सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी की बैठक आहूत की गयी. अध्यक्षता रवि कुमार सिन्हा ने की. मंच संचालन युवा मोर्चा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद ऐसे पहले प्रधानमंत्री बने जिन्होंने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बन कर गरीब मजदूरों के लिए बहुत सारी योजनाएं जैसे आयुष्मान भारत, शौचालय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना देकर भारत के लोगों को समृद्ध बनाया. 24 फरवरी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का साक्षी बनने की अपील की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीरपैंती विधायक ललन पासवान, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय परिषद सदस्य डॉ अभय बर्मन, देवेंद्र प्रसाद चौधरी व कार्यकर्ता मौजूद थे.पीएम के आगमन की सफलता को लेकर बैठक
सुलतानगंज नयी दुर्गा स्थान चौक बाजार सुल्तानगंज अजगैवीनाथ धाम में भाजपा की बैठक हुई. अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष डॉ कुमारी अलका चौधरी ने की. 24 फरवरी को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बैठक में चर्चा हुई. नगर मंडल अध्यक्ष ने बताया कि अधिक से अधिक संख्या में सुलतानगंज से कार्यकर्ता व ग्रामीणों के पहुंचने की रणनीति बनायी गयी. कार्यकर्ताओं को आमंत्रण पत्र वितरण करने कहा गया. बैठक में महेश प्रसाद चौधरी, मनोज सिंघानिया, चंदन कुमार, मंटू कुमार, राजीव कुमार, सचिन कुमार, सोनू कुमार, सौरभ, कौशल कुमार, किशन, ध्रुव, नीतीश,अजय, शुभम, निरंजन कुमार मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है