18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news शहर में चला सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान

शहर के प्रमुख और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान चला कर सड़क और फुटपाथ को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया.

सुलतानगंज शहर में लगातार बढ़ रही ट्रैफिक समस्या और रोज़ाना लगने वाले जाम से आमजन को राहत दिलाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के निर्देश पर रविवार को अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गयी. शहर के प्रमुख और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान चला कर सड़क और फुटपाथ को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया. अभियान के तहत थाना चौक, स्टेशन रोड, कृष्णगढ़ चौक, अपर रोड और घाट रोड सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर सड़क किनारे अवैध रूप से बनायी गयी दर्जनों दुकानों और ठेलों को जेसीबी मशीन से हटाया गया. कार्रवाई के दौरान कुछ समय के लिए यातायात और बिजली आपूर्ति बाधित रही. प्रशासन की सख्ती से अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया. संयुक्त अभियान थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार, आरओ शालिनी कुमारी, नप टाउन प्लानर शिल्पी कुमारी एवं सहायक वास्तुविद रुचिका के नेतृत्व में चलाया गया. मौके पर जिला से अतिरिक्त पुलिस बल, थाना के पुलिस पदाधिकारी व जवान तथा नप की टीम मौजूद थी. नप की ओर से जेसीबी, ट्रैक्टर और मजदूरों को अभियान में लगाया गया. प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को पूर्व में नोटिस जारी किया गया था और शहरी क्षेत्र में लगातार माइकिंग कर चेतावनी दी जा रही थी. बावजूद इसके जब अतिक्रमण नहीं हटाया , तब प्रशासन को कठोर कार्रवाई करनी पड़ी. यह अभियान एक दिवसीय नहीं है, बल्कि आगे भी लगातार जारी रहेगा और शेष अतिक्रमित स्थलों को जल्द मुक्त कराया जायेगा. प्रशासन की इस कार्रवाई से दुकानदारों में नाराजगी देखी गयी, वहीं आम नागरिकों ने जाम से राहत की उम्मीद जताते हुए अभियान का समर्थन किया.

सात मौजा की चिह्नित जमीनों की खरीद बिक्री पर रोक

पीरपैंती थर्मल पावर प्लांट परियोजना में पहुंचने के लिए लक्ष्मीपुर हॉल्ट से रास्ता और रेल नेटवर्क बनाने की तैयारी तेज हो गयी है. लगभग सात मौजा की चिह्नित जमीनों की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. लगभग 130 एकड़ से ज्यादा जमीन भू अर्जन को लेकर प्रस्तावित है, जिसकी प्रक्रिया जारी है. पीरपैंती प्रखंड के खिदरपुर मौजा, इमामनगर, बसंतपुर, ककरघट, हरिनकोल, महेश राम और चौधरी बसंतपुर मौजा में भूमि अधिग्रहण के लिए चयनित भूमि की बिक्री संबंधी रोक लगायी गयी है.इसकों लेकर सूचना जारी की गयी है.जल्द ही भारी मशीनों के आने जाने को लेकर रास्ते की जरूरत होगी. जल्द ही लोकसुनवाई होनी है, जिसकी तैयारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel