शिक्षा विभाग ने जिले के सभी स्कूलों में इलेक्ट्रिक वायरिंग, रंग रोगन सहित अन्य कार्यों को 15 अगस्त तक पूरा करने का निर्देश दिया है. इसे लेकर स्कूलों को 50 हजार रुपये प्रदान की गयी है. कार्य की मानिटरिंग सहित अन्य मुद्दों को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने गुरुवार को जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ अपने कार्यालय में बैठक की. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि स्कूल का निरीक्षण कर हो रहे काम की जांच करें. डीईओ राजकुमार शर्मा ने कहा कि जिले में बाढ़ का पानी विभिन्न इलाकों में तेजी से फैल रहा है. ऐसे में संबंधित इलाकों में कई स्कूलों का संचालन होता है. उन स्कूल की स्थिति के बारे में जानकारी लें. स्कूल पूरी तरह से बाढ़ से प्रभावित है, तो उन स्कूल के बच्चे सुरक्षित स्थान पर शिक्षा ग्रहण करे. इसकी समुचित व्यवस्था अनिवार्य रूप से कराये. बता दें कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में 60 स्कूल वर्तमान में बाढ़ के चपेट में है. हालांकि, इसमें कई विद्यालयों को टैग किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

