– डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के बाद कार्यवाही शुरू की
वरीय संवाददाता, भागलपुर
जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बीते तीन मार्च को स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा के बाद कार्यवाही शुरू की. बैठक में जारी किये गये निर्देशों की समीक्षा की गयी. सबसे पहले जिलास्तरीय एवं प्रखंडस्तरीय कार्यालयों से मिले योजनावार लक्ष्य की प्राप्ति से संबंधित आंकड़ों का अवलोकन किया गया. कार्यवाही का लक्ष्य जिले की रैंकिंग में सुधार व स्वास्थ्य विभाग के लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति है. डीएम ने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजनाएं यथा एएमसी रजिस्ट्रेशन, टीकाकरण, फैमिली प्लानिंग के लिए निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति की समीक्षा की गयी. इसमें पूर्ण टीकाकरण में तय लक्ष्य से अधिक उपलब्धि दर्शायी गयी. जांच के बाद आंकड़ों को शुद्ध करने को कहा गया. वहीं किसी भी परिस्थिति में गलत आंकड़ों काे नहीं भेजने का निर्देश दिया गया. एएमसी रजिस्ट्रेशन योजना में पीरपैंती एवं कहलगांव द्वारा कम उपलब्धि प्राप्त की गयी है. इससे जिले का रैंकिंग प्रभावित हो रहा है.कम उपलब्धि वाले प्रखंडों को चिह्नित करने का निर्देश
डीएम ने सिविल सर्जन व जिला स्वास्थ्य समिति को कहा कि कम उपलब्धि वाले प्रखंडों को चिह्नित करें. वहीं दैनिक रूप से तय लक्ष्य को पूरा करें. इसकी रिपोर्ट भी रोज शाम छह बजे तक भेजें. साथ ही वैसे पदाधिकारियों व कर्मियों की पहचान करें जो अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे अथवा कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा जायेगा. वहीं प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों व एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों/ समन्वयकों का दायित्व तय किया गया. सभी अपने क्षेत्र में योजनाओं की समीक्षा करेंगे. वहीं त्रुटिरहित रिपोर्ट भेजेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

