18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

bhagalpur news. बीएयू के प्रदर्शनी स्टॉल को केंद्रीय कृषि मंत्री सहित अन्य ने किया निरीक्षण

बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के द्वारा चार प्रदर्शनी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के स्थल पर लगाया गया है.

सबौर. बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के द्वारा चार प्रदर्शनी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के स्थल पर लगाया गया है. इसमें बीएयू के पान अनुसंधान केंद्र इस्लामपुर द्वारा पान और अन्य औषधीय पौधों पर किये गए शोध के बारे में दर्शाया गया है. वहीं बीपीएसएसी पूर्णिया के द्वारा मखाना पर किये गए शोध और विकसित किस्म सबौर मखाना एक को प्रदर्शित किया गया है. दो अन्य स्टॉल पर विश्वविद्यालय द्वारा विकसित किये गए उन्नत प्रभेदों, उन्नत तकनीक के अलावा टिशू कल्चर केला, ड्रैगन फ्रूट, स्ट्राबेरी, अनानास, मोटा अनाज, हाइड्रोपोनिक्स तकनीक से चारा उत्पाद और विश्वविद्यालय द्वारा हासिल किये गए जीआई टैग को प्रदर्शित किया गया है. स्टाल का निरीक्षण रविवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उपमुख्यमंत्री बिहार सरकार सम्राट चौधरी, कृषि मंत्री बिहार सरकार मंगल पांडे, कृषि सचिव बिहार संजय अग्रवाल ने स्टॉल का भ्रमण किया. बीएयू के कुलपति डॉ डीआर सिंह ने मंत्री को लगे प्रदर्शनी के बारे में जानकारी देने के साथ विवि द्वारा हासिल उपलब्धियों से अवगत कराया. इस मौके पर बीएयू के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें