कटिहार के कदवा थाना क्षेत्र के सागरथ गांव निवासी राजू श्रीवास्तव (51) की मौत जेएलएनएमसीएच मायागंज में इलाज के दौरान हो गयी है. राजू श्रीवास्तव 31 अक्तूबर की रात सागरथ मोड़ के पास एक अज्ञात बोलेरो के धक्के से वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार में भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया गया था. मायागंज में दो नवंबर को अहले सुबह चार बजे मौत हो गयी. बरारी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. बरारी पुलिस के समक्ष मृतक की पत्नी पुतुल देवी ने घटना के संदर्भ में बयान दर्ज करवाया है. असामयिक मौत के बाद परिजन गहरे सदमे में थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

