– अब तक चार विश्वविद्यालय खोलने की मिल चुकी है सहमति
संवाददाता, भागलपुर
शिक्षक दिवस के अवसर पर पर टेक्नोमिशन इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक शिक्षाविद डॉ अंशु सिंह ने बिहार में 100 विश्वविद्यालय खोलने की महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की. पहले ही दिन चार विश्वविद्यालयों की स्थापना का भरोसा उन्हें मिल चुका है. इस दिशा में शिक्षाविद अंशु सिंह भिक्षाटन अभियान ( जन जागरण एवं जनसहयोग) चला रहे हैं. शिक्षक दिवस के दिन श्री सिंह इस अभियान की शुरुआत किये.पीरपैंती में खुलेगा पहला विश्वविद्यालय
युवा चेतना फाउंडेशन के संरक्षक डॉ शंभु दयाल खेतान ने स्थानीय होटल में आयोजित कार्यक्रम में डॉ अंशु सिंह का स्वागत किया. उन्होंने भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड में एक राष्ट्रीय स्तर के विशाल विश्वविद्यालय की स्थापना का संकल्प लिया. मौके पर डॉ उग्रमोहन झा, डॉ संजय जायसवाल, समाजसेवी श्रीराम गोपाल पोद्दार, संजय कुमार झा, रवि कुमार सहित अन्य भी मौजूद थे.
खगड़िया में खुलेगा दूसरा विश्वविद्यालय
टेकइंफी फाउंडेशन ने एक पत्र प्रेषित कर खगड़िया में दूसरे विश्वविद्यालय की स्थापना करने का संकल्प लिया है. संस्थान के निदेशक विक्रम कुमार, सीईओ हंसराज एवं चेयरमैन डॉ रेहान ने जल्द ही विश्वविद्यालय खोलने के लिए कार्यान्वयन करने की पेशकश की है. टेकइंफी समूह द्वारा पूर्व से ही सामाजिक कार्य किया जा रहा है. यह समूह दिल्ली में एक अस्पताल का भी संचालन करता है.
तीसरा विश्वविद्यालय पूर्णिया में खुलेगा
सितारा सोशल इनवायरमेंट ने पूर्णिया में सुतारा प्रोफेशनल युनिवर्सिटी की स्थापना करने का भरोसा दिया है. जानकारी दी गयी है कि यह संस्थान पूर्व से ही सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूल, आईटीआई और अन्य प्रतिष्ठानों को संचालित कर रहा है.
भागलपुर में भी खुलेगा विश्वविद्यालय
चौथे विश्वविद्यालय की नींव स्वयं डॉ अंशु सिंह ने भागलपुर में टेक्नो मल्टी स्पेशलिटी विश्वविद्यालय के रूप में रखने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यदि जन जागरण और जन सहयोग मिलता रहा तो बिहार में 100 विश्वविद्यालय खोलने का सपना जरूर साकार होगा. श्री सिंह के इस निर्णय की शिक्षा जगत में सराहना हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

