21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. कार्यशाला में प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के बरे में दी जानकारी

सबौर कंसल्टेंसी सर्विसेस द्वारा मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग बीएयू सबौर के तकनीकी सहयोग से चार दिवसीय प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के लिए रिमोट सेंसिंग एवं जीआइएस के अनुप्रयोग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया

सबौर कंसल्टेंसी सर्विसेस द्वारा मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग बीएयू सबौर के तकनीकी सहयोग से चार दिवसीय प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के लिए रिमोट सेंसिंग एवं जीआइएस के अनुप्रयोग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों एवं युवा शोधार्थियों को रिमोट सेंसिंग और जीआइएस तकनीक के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों विशेष कर मृदा और जल संसाधन के प्रभावी प्रबंधन की सैद्धांतिक समझ तथा व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना था. कार्यशाला का आयोजन कुलपति डॉ डीआर सिंह के संरक्षण में आयोजित की गयी. संयोजन मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ अंशुमान कोहली, सह संयोजन मुख्य मृदा सर्वेक्षण अधिकारी डॉ के सिंह ने किया. मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग के सहायक प्राध्यापक शाह है. कनिष्ठ वैज्ञानिक डॉ भवानी प्रसाद मंडल आयोजन के सचिव रहे. इनके साथ कार्यशाला में डॉ इंगली सागर नंदलाल, डॉ चंद्रभान पटेल के सामूहिक प्रयास से सफल संचालन सुनिश्चित हुआ. कार्यशाला में प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञों के योगदान से समृद्ध किया गया. इसमें पंजाब रिमोट सेंसिंग सेंटर लुधियाना आईसीएआर एनबीएस और एलयूपी उदयपुर तथा पश्चिम बंगाल सरकार के विशेषज्ञ शामिल थे. कार्यशाला में डॉ एके साह, निदेशक छात्र कल्याण डॉ श्वेता शांभवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel