सावित्री पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास मनाया गया. स्कूल परिसर को तिरंगे के रंगों और देशभक्ति के नारों से सजाया गया था. सुबह प्रभातफेरी निकाली गयी. कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसे स्कूल के निर्देशक राम कुमार साहू, प्रधानाचार्य अमित कुमार सिंह, सचिव कृष्ण कुमार साहू, एडमिनिस्ट्रेटर सुमित कुमार साहू और सभी शिक्षक ने किया. ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया, मार्च-पास्ट में झंडे को सलामी दी गयी. स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई और उनके बलिदानों को याद किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं. छात्रों ने देशभक्ति गीत, लोक नृत्य और नाटकों से स्वतंत्रता संग्राम की झलक प्रस्तुत की.
एनटीपीसी कहलगांव ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
एनटीपीसी कहलगांव डॉ भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. एनटीपीसी के परियोजना प्रमुख रवींद्र पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व परेड की सलामी ली. उनके साथ सीआईएसएफ कमांडेंट भारती नंदन उपस्थित थे. परियोजना प्रमुख ने स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के अद्वितीय बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनकी कुर्बानियों की बदौलत आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं. उन्होंने एनटीपीसी की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए ऊर्जा क्षेत्र में कंपनी की निरंतर उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि कहलगांव परियोजना ने न केवल उत्पादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण व ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में भी प्रभावी कार्य किये हैं.समारोह में विभिन्न प्रतियोगिता के उत्कृष्ट प्रतिभागी को पुरस्कार प्रदान कर कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. इन पुरस्कारों से कर्मचारियों के नवाचार, कार्यकुशलता, तकनीकी दक्षता तथा संगठन के प्रति समर्पण को मान्यता दी गयी. एनटीपीसी ने ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सिलाई मशीन प्रदान कीं, ताकि वह आत्मनिर्भर बन सकें और परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकें. दिव्यांगजनों में ट्राइसाइकिल वितरित की गयी.बाल भारती विद्यालय में देशभक्ति के रंगों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
गोशाला रोड स्थित बाल भारती विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास मनाया गया. सुबह विद्यालय परिसर तिरंगे के रंगों से सराबोर दिखाई दे रहा था. कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसे विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन सर्राफ ने संपन्न किया. उन्होंने परेड का निरीक्षण किया. विद्यालय के छात्रों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. देशभक्ति गीतों ने वातावरण को भावविभोर कर दिया, नृत्यों ने सभी को मंत्रमुग्ध किया और नाट्य मंचनों ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को सजीव कर दिया. कार्यक्रम को प्राचार्य नवनीत सिंह और प्रशासक डीपी सिंह ने संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को देश की एकता, अनुशासन, नैतिक मूल्यों और जिम्मेदारी के प्रति सजग रहने का आह्वान किया. विद्यालय प्रबंधन समिति के सह सचिव प्रवीण केजरीवाल, विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अजय रुंगटा, डॉ बीएल चौधरी, सचिव अभय मुनका, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार केजरीवाल, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गोपालका, सदस्य दिलीप मुनका, डॉ अशोक केजरीवाल उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

