शहर में चोरी की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हो गयी है. रोजाना बाइक, टोटो, मोबाइल और गृहभेदन की घटनाएं सामने आ रही है, जो लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है. एक तरफ चोरी की घटनाएं परवान पर है, तो दूसरी तरफ पुलिस की कार्रवाई कुछ खास नजर नहीं आ रही है. आशंका है कि बेरोजगारी और बेकारी के कारण इन दिनों कई नये युवक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने निरीक्षण के क्रम में थानाध्यक्षों को चोरी की घटनाओं को रोकने के विशेष निर्देश जारी किये हैं. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों पीरपैंती में चोरी की स्कूटी के साथ पकड़ाये चोर ने भागलपुर शहर में हो रही घटनाओं को लेकर जानकारी दी है. शहर के में इन दिनों सक्रिय कई बाइक चोरों के नाम भी पूछताछ में सामने आये हैं.
सब्जी खरीदने गये छात्र का लैपटॉप चोरी
कोयलाघाट के त्रिशुलधारी लॉज में रहने वाले छात्र बिहपुर के जयरामपुर नन्हकार निवासी सुधांशु शेखर की लैपटॉप चोरी हो गयी है. सुधांशु शेखर ने मामले की प्राथमिकी जोगसर थाने में दर्ज करायी है. आवेदन में बताया कि 15 जून को वह सब्जी खरीदने मार्केट गया, इसी क्रम में उसके कमरे से अज्ञात चोर ने लैपटॉप चोरी कर ली. खोजबीन की, लेकिन कही पता नहीं चला.जोगसर थाने से बाइक चोरी
गोराडीह के नदियामा मुक्तापुर निवासी अमरजीत कुमार की बाइक व्यवहार न्यायालय के गेट नंबर तीन के पास से चोरी हो गयी है. घटना 24 जून की है. अमरजीत ने मामले की प्राथमिकी जोगसर थाने में दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.तिलकामांझी हटिया रोड से टोटो चोरी
जिच्छो विशनपुर के सरधो गांव निवासी प्रमोद सिंह की टोटो तिलकामांझी हटिया रोड से चोरी हो गयी है. प्रमोद सिंह ने मामले की प्राथमिकी तिलकामांझी थाने में दर्ज करायी है. घटना 23 जून की सुबह 9.30 बजे की है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.सैंडिस कंपाउंड गेट के पास से बाइक चोरी
औद्योगिक थाना प्रक्षेत्र के गंगा विहार कॉलोनी निवासी मोहन कुमार श्रीवास्तव की बाइक 24 जून को सैंडिस कंपाउंड गेट के पास से चोरी हो गयी है. मोहन कुमार सुबह में मॉर्निंग वॉक करने के लिए सैंडिस कंपाउंड गये थे. उन्होंने मामले की प्राथमिकी तिलकामांझी थाने में दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

