संवाददाता, भागलपुर
बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के भट्ठीचक निवासी अनिरुद्ध प्रासद सिंह ने अपने पोता उत्तम कुमार के पुत्र अभिषेक आनंद के विरुद्ध बैंक खाते से 28.05 लाख रुपये की अवैध निकासी कर लेने का आरोप लगाते हुए भागलपुर के कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसी मामले में भागलपुर एक्सिस बैंक के बैंक कर्मी सजौर निवासी राहुल कुमार झा को भी आरोपी बनाया गया है. आरोप है कि बैंक कर्मी से मिली भगत कर अभिषेक आनंद ने खाते से अवैध निकासी की. वृद्ध का आरोप है कि उन्होंने भागलपुर एक्सिस बैंक में अपना खाता खुलवाया. फिर एक दो बार रकम निकालने बैंक अपने पोते के साथ आया था. इसी दौरान उसके पोते ने बैंक कर्मी राहुल से मिलीभगत कर फिक्स डिपॉजिट को तुड़वा कर सारे पैसे को अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया और परिवार के अन्य सदस्यों के खाते में भी डाल दिया. वृद्ध ने पुलिस को बताया है कि पिछले दिनों जब वह बीमार हो गये तो अभिषेक आनंद से दस हजार रुपये की मांग की तो उसने कहा कि अब आपकी जमीन को लिखवा चुका हूं, सारे पैसे भी ले चुका हूं. अब आप मर जाओ, आपसे कोई लेना देना नहीं है. इस घटना के बाद वृद्ध काफी आहत हो कर एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे. एसएसपी के निर्देश पर मामले की प्राथमिकी कोतवाली थाने में दर्ज की गयी है. कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

