11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news अफवाह या विवाद की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें : प्रशांत कुमार

दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व को लेकर शुक्रवार को झंडापुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई.

दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व को लेकर शुक्रवार को झंडापुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता व संचालन थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने किया. ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व बुद्धिजीवियों ने बैठक में भाग लिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा पर्व समाज को एकता और सद्भाव का संदेश देता है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी त्योहार शांतिपूर्ण सम्पन्न हों, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. थाना क्षेत्र में जहां भी काली पूजा या अन्य धार्मिक आयोजन हो रहे हैं, वहां की पूजा समिति के सदस्यों को नियमानुसार आवेदन देकर लाइसेंस प्राप्त करना आवश्यक है. बिना अनुमति के पंडाल या जुलूस नहीं निकाला जायेगा. विधि-व्यवस्था को लेकर सभी संवेदनशील व भीड़भाड़ वाले स्थलों व विसर्जन स्थल को चिह्नित किया जायेगा. गोताखोर और मजिस्ट्रेट की तैनाती की जायेगी, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके. प्रतिमा विसर्जन में पुलिस बल की अतिरिक्त व्यवस्था रहेगी और पूरे क्षेत्र में गश्ती बढ़ायी जायेगी. सभी पूजा समितियों को साउंड सिस्टम के इस्तेमाल में निर्धारित सीमा का पालन करने व विद्युत व्यवस्था सुरक्षित रखने की अपील की. किसी प्रकार की अफवाह या विवाद की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें. शांति समिति के सदस्यों से सहयोग की अपील की. बैठक में उपस्थित बुद्धिजीवियों और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया.

दीपावली व कालीपूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

दीपावली व कालीपूजा को सौहार्दपूर्ण व शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए गोपालपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि हुड़दंग करने वालों की खबर ली जायेगी. बिना अनुमति डीजे बजाने व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने पर कानूनी कार्रवाई करने की जानकारी दी. विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि व काली मंदिर के व्यवस्थाप मौजूद थे.

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का एनकूएस टीम ने किया निरीक्षण

कहलगांव शोभनाथपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का राज्य स्तरीय नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड टीम ने निरीक्षण किया. टीम में स्मृति कुमारी, सूरज कुमार और सन्नी सेठ शामिल थे. निरीक्षण प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ. निरीक्षण में टीम ने दोनों हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के इमरजेंसी, ओपीडी, ड्रग काउंटर, दवा भंडार, लैब आदि से संबंधित सभी रजिस्टर का बारीकी से अवलोकन किया. जांच में सभी मानक संतोषप्रद पाया. मौके पर सीएचओ राहुल कुमार, असिम, प्रणव कुमार, वेदानंद दास, अमित कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel