11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. 26 को मध्यरात्रि में भगवान गणेश की प्रतिमा होगी स्थापित, 27 को पूजन व उत्सव

जिले में विभिन्न स्थानों पर 26 अगस्त को मध्य रात्रि में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जायेगी और 27 अगस्त को भगवान गणेश की पूजा-अर्चना विधि-विधान से होगी.

जिले में विभिन्न स्थानों पर 26 अगस्त को मध्य रात्रि में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जायेगी और 27 अगस्त को भगवान गणेश की पूजा-अर्चना विधि-विधान से होगी. साथ ही उत्सव मनाये जायेंगे. कहीं भंडारा, कहीं भजन संध्या, तो कहीं सात दिवसीय पूजन कार्यक्रम होगा. कहीं इको फ्रेंडली गणेश पूजा होगी. कहीं चूहे पर गणपति विराजमान होंगे, कहीं 14 फीट की प्रतिमा स्थापित होगी. शर्मा चौक के राजा समिति की ओर से दही टोला में सज रहा भव्य पंडाल शर्मा चौक के राजा समिति की ओर से दही टोला लेन में इस बार 14 फीट की गणेशजी की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. पंडित विष्णु शर्मा ने बताया कि मंगलवार को मध्य रात्रि में प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इसके बाद बुधवार को पूजा-अर्चना होगी. इसी दिन प्रसाद वितरण, तो गुरुवार को भजन संध्या का आयोजन होगा. परबत्ती में होगी गणेश पूजा परबत्ती समाज की ओर से इस बार 22वें भेंट स्वरूप गणेश पूजा होगी. इसे लेकर नये पदाधिकारियों का चुनाव हुआ है. इसमें अध्यक्ष शुभम साह, कोषाध्यक्ष रोहन मंडल, उपाध्यक्ष कुश मंडल, महामंत्री सूरज मंडल, मेढ़पति कुंदन तांती, संयोजक रविकांत चौधरी व संरक्षक राजेश कुमार राजा होंगे. कार्यकारिणी सदस्य में लव, राजा, अभिषेक, गुड्डू, छोटा राजा, कार्तिक, कुंदन,गोविंद, मनीष, विजय, दुर्गेश, नीरज आदि को शामिल किया गया. यहां 26 को मध्य रात्रि में प्रतिमा स्थापित होगी. 27 को सुबह साढ़े नौ बजे पूजा होगी. 28 अगस्त को महाआरती होगी. 29 अगस्त को विसर्जन शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसी दिन संध्या में विसर्जन घाट में विसर्जन कर दिया जायेगा. महाशय ड्योढ़ी में बांग्ला विधि-विधान से होगी पूजा महाशय ड्योढ़ी में स्थित भगवान गणेश मंदिर में पूजा की तैयारी पूरी हो गयी है. यहां पर बांग्ला विधि-विधान से पूजा होगी. सामाजिक कार्यकर्ता देवाशीष बनर्जी ने बताया कि मेढ़ पर मेढ़ चढ़ाने की परंपरा है. भोलेनाथ का मेढ़ भगवान गणेश के ऊपर रखा गया है. सुबह पूजा के बाद भोग का कार्यक्रम होगा. शाम सात बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. मां शेरावली क्लब की ओर से वारसलीगंज स्थित संकट मोचन दरबार में गणेश पूजा की जायेगी. सिकंदरपुर रोड में गजानंद क्लब की ओर से गणेश उत्सव होगा. इसके अलावा चंपानगर, बड़ी खंजरपुर, दीपनगर चौक, मंदरोजा चौक आदि स्थानों पर गणेश पूजा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel