भागलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र से धोखा दे कर लड़की से प्रेम करने और शादी तक बात आने के बाद लड़के द्वारा लड़की पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव देने का मामला सामने आया है. चर्चा है कि दो दिन पहले एक प्रेमी प्रेमिका फरार हो गये. दोनों सीवान गये. वहां पर लड़की को लड़के के हकीकत का तब पता चला जब लड़के ने उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया. इस दौरान लड़की और लड़के दोनों के घरवालों ने दोनों को विश्वास में लेकर भागलपुर बुलाया. बुधवार को जब दोनों घर पहुंचे तो लड़की के परिजनों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. कहा जा रहा है सीवान में लड़के ने लड़की का आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बना लिया है. दोपहर से ही पुलिस इस मामले में उलझी रही. देर शाम प्रेमी युगल को महिला थाना पर पहुंचाये जाने की सूचना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है