भागलपुर अपने प्रेमी के साथ भागी बरारी मोहल्ले की लड़की की मां ने पुलिस को लिखित आवेदन दे कर कहा है कि अब मुझे मेरी पुत्री से कोई संबंध नहीं रखना है. उसे मैं अपने परिवार में शामिल नहीं करूंगी. 14 मई को लड़की अपने प्रेमी सबौर के एक लड़के के साथ भाग गयी थी. जब परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने लड़की को लड़के के घर से बरामद कर लिया. लड़की से पूछा गया तो उसने बताया कि वह स्वेच्छा से लड़के के साथ गयी थी. अब उसने शादी भी कर ली है. लड़की द्वारा दिये गये बयान से आहत हो कर उसके परिजनों ने लड़की से कोई मतलब नहीं रखने का निर्णय लिया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लड़की की मां ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी
17 मई को बरारी थाने में लड़की की मां ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि उसकी लड़की 10 मई को लड़के के साथ भाग गयी थी और 11 मई को वापस आ गयी. एक बार फिर वह 14 मई को अपने घर से भाग गयी. लड़की की मां का आरोप है कि उनलोगों को पता चला कि उसकी पुत्री लड़के के घर पर है. लड़की का भाई लड़के के घर पर उसे लाने के लिए गया लेकिन वहां के लोगों ने डरा धमका कर एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करवा लिया और कहा कि तुम्हारी बहन यहां से नहीं जायेगी. अगर तुमलोग ज्यादा बोलोगे तो तुम्हारे परिवार पर तुम्हारी की बहन से केस करवा देंगे. उन्होंने अन्य आरोप भी लगाये. अब लड़की की मां ने कहा है कि अब मुझे अपनी बेटी से कोई लेना देना नहीं है. अगर वह वापस आती भी है तो उसे परिवार में शामिल नहीं किया जायेगा. इधर लड़की का मेडिकल चेकअप कराया गया है. न्यायालय में बयान कलमबद्ध करवाने की प्रक्रिया की जा रही है. फिलहाल लड़की पुलिस की अभिरक्षा में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है