15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news दहेज व पति के अवैध संबंधों ने ली दो माह की दुल्हन की जान

सुलतानगंज मोदी टोला, वार्ड छह में शनिवार को दो माह पूर्व ब्याही दुल्हन ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.

सुलतानगंज मोदी टोला, वार्ड छह में शनिवार को दो माह पूर्व ब्याही दुल्हन ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान रिया कुमारी (24) के रूप में हुई है, जो देवघर जिला के तिवारीडीह, रोहिणी, जसीडीह के अरुण चौरसिया की पुत्री है. रिया कुमारी का विवाह मोदी टोला वार्ड छह के किशोर कुमार चौरसिया उर्फ नारायण मोदी के पुत्र रूपेश कुमार से हुआ था, जो प्लस टू स्कूल में सरकारी शिक्षक पद पर कार्यरत हैं. घटना की जानकारी पर मृतका के परिजन पहुंचे और बताया कि रिया कुमारी की शादी 18 जून 2025 को हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही मृतका के परिजन रोते-बिलखते सुलतानगंज पहुंचे. सूचना मिलने पर डीएसपी व थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की. एफएसएल टीम ने साक्ष्य संकलित किया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के जिउ भेजा गया. पुलिस ने पति रूपेश कुमार को हिरासत में ले लिया है. बताया कि रूपेश कुमार का एक महिला से लंबे समय से अवैध संबंध था, जो सरकारी नौकरी में है. मृतका ने जब इसका विरोध किया, तो पति ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. शादी के बाद से ही रूपेश 10 लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर दबाव बना रहा था. मृतका के पिता अरुण चौरसिया (60) ने थाने में मामला दर्ज कराया हैं. उन्होंने बताया कि विवाह में उन्होंने लगभग 15 लाख रुपये खर्च किये थे, जिसमें पांच लाख के उपहार व 10 लाख अन्य खर्च शामिल थे. बावजूद शादी के कुछ ही दिनों बाद दामाद रूपेश ने अतिरिक्त 10 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी. पिता ने आरोप लगाया कि साजिश और प्रताड़ना से बेटी ने आत्महत्या की है. पार्षद नवीन कुमार बन्नी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. पिता ने रोते हुए बताया कि जब मैंने दामाद को फोन कर बेटी की हाल पूछा, तो उसने कहा, आज की तारीख में देश आजाद हुआ था, आपकी बेटी को भी आजाद कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel