प्रतिनिधि, नाथनगर
जीआर राशि की मांग को लेकर जहां मंगलवार को बाढ़ पीड़ित नाथनगर अंचल पहुंचे थे, वहीं बुधवार को भी पीड़ित अपनी मांगों को लेकर अंचल कार्यालय पहुंचे. प्रखंड क्षेत्र के गोसाईंदासपुर पंचायत के वार्ड पांच और आठ के दर्जनों बाढ़ पीड़ित परिवारों ने सीओ से जीआर राशि की मांग की. पीड़ितों ने बताया कि हमारे पंचायत में कुछ ही परिवार को जीआर राशि मिली है. बांकी 150 से अधिक ऐसे परिवार हैं जो अब भी जीआर राशि से वंचित हैं. पूर्व वार्ड सदस्य प्रभाकर झा ने बताया जिन बाढ़ पीड़ितों को जीआर राशि नहीं मिली है उनके लिए सहायता राशि की मांग को लेकर सीओ के समक्ष आवेदन दिया गया है. सीओ द्वारा 30 अगस्त तक जीआर राशि का भुगतान करने का आश्वाशन दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

