मारवाड़ी कॉलेज कैंपस स्थित नवनिर्मित हॉस्टल छात्राओं को जल्द ही आवंटित किया जायेगा. करीब एक सौ क्षमता वाले हॉस्टल में कमरा आवंटन के लिए प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इस बाबत कॉलेज प्रशासन ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. बता दें कि जनवरी 2025 में ही तत्कालीन कुलपति प्रो जवाहर लाल ने हॉस्टल का उद्घाटन किया था.
कॉलेज प्राचार्य प्रो संजय कुमार झा ने बुधवार को हॉस्टल का निरीक्षण किया. ग्राउंड फ्लोर व प्रथम मंजिला स्थित एक-एक कमरा को देखा और संबंधित कर्मचारी से जानकारी ली. इसके अलावा हॉस्टल में पानी, बिजली, शौचालय, फर्नीचर के बारे में भी जानकारी ली. प्राचार्य प्रो संजय कुमार झा ने कहा कि गर्ल्स हॉस्टल को शुरू किया जायेगा. इसे लेकर जल्द ही बैठक बुलायी जायेगी. कॉलेज की छात्राओं को कम से कम रेट पर हॉस्टल उपलब्ध कराया जायेगा. कॉलेज प्रशासन अपने शिक्षकों के साथ बैठक कर हॉस्टल आवंटन के लिए आवेदन निकालने की प्रक्रिया की जायेगी.
कहा कि जिन कमरों में बेड नहीं हैं, वहां बेड, कुर्सी व टेबल की व्यवस्था करायी जायेगी. साथ ही छात्राओं की सुविधा के लिए जल्द ही हॉस्टल में जरूरी संसाधन उपलब्ध कराया जायेगा. प्राचार्य ने निरीक्षण के बाद कर्मचारी से कहा कि कितने कमरों में बेड की आवश्यकता है, उसकी जानकारी दें. जरूरी संसाधन हॉस्टल के लिए उपलब्ध कराना है. इसका प्रस्ताव कॉलेज के स्टॉफ काउंसिल की बैठक में रखा जायेगा, ताकि हॉस्टल में सारी व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी. कहा कि कॉलेज के पुरुष हॉस्टल के भवन की स्थिति काफी खराब है. इस दिशा में भी जल्द काम शुरू किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

