7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news महाशिवरात्रि पर बटेश्वर नाथ धाम में होगी फूलों की होली

कहलगांव उत्तरवाहिनी गंगा तट स्थित बाबा बटेश्वर नाथ धाम में महाशिवरात्रि पर फूलों की होली होगी.

कहलगांव उत्तरवाहिनी गंगा तट स्थित बाबा बटेश्वर नाथ धाम में महाशिवरात्रि पर फूलों की होली सहित विभिन्न कार्यक्रम होंगे. कार्यक्रम की सफलता को लेकर केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान की अध्यक्षता में रविवार को स्थानीय लोगों ने मंदिर के पुरोहितों के साथ बैठक कर महाशिवरात्रि महोत्सव को सफल बनाने की रूप रेखा तय की. विष्णु खेतान ने बताया कि 25 फरवरी से मंदिर प्रांगण में पंडित आचार्य मनोज शास्त्री के सानिध्य में 24 घंटा का अखंड संकीर्तन औऱ रामायण पाठ होगा. फूलों से मंदिर को सजाया जाएगा. रुद्राभिषेक,भव्य शृृगार, छप्पन भोग, फूलों की होली व भंडारा का आयोजन संस्था की ओर से किया गया है. संस्था की ओर से बाबा बटेश्वर नाथ में महाशिवरात्रि प्याऊ के साथ एंबुलेंस, व्हीलचेयर की अतिरिक्त व्यवस्था की गयी है. मौके पर कालीचरण शर्मा, मो मिन्हाज, नवीन दूबे, केशव, शंकर झा, जय गुरु, वीरेंद्र झा, राकेश कुमार, निकेश कुमार, मनोज झा, कैलेंडर झा मौजूद थे.

बाबा नाम केवलम से शहर गुंजायमान, निकाली गयी कीर्तन शोभायात्रा

आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से घोघा स्थित हिडेन गार्डन परिसर में चल रहे सेमिनार के तीसरे दिन गुरु सकाश, पांचजन्य, प्रभात फेरी, ध्वज वंदना, सामूहिक साधना, आसन, कौशिकी, तांडव के उपरांत साधकों ने कीर्तन शोभायात्रा निकाली. अष्टाक्षरी महामंत्र बाबा नाम केवलम से वातावरण गुंजायमान रहा. आचार्य सत्याश्रयानन्द अवधूत ने कहा कि आध्यात्मिक यात्रा में, परम सत्ता या परमपुरुष को व्यक्त करने की चुनौती अत्यंत गहरी है. प्राचीन आध्यात्मिक ज्ञान में कहा गया है कि जो गुरु परम सत्ता को समझाने का प्रयास करता है, वह इसे सीधे तौर पर नहीं कर सकता, क्योंकि शब्द और प्रतीक स्वाभाविक रूप से सापेक्ष होते हैं. कृष्णाचार्य के उपदेश एक अनूठा समाधान प्रस्तुत करते हैं. बहरा और मूक व्यक्ति सूक्ष्म संकेतों और ध्वनियों से संवाद करते हैं, वैसे ही आध्यात्मिक साधक अपनी अभिव्यक्ति के लिए अधिक सूक्ष्म प्रतीकात्मक रूपों का उपयोग कर सकते हैं. मौके पर गृही आचार्य अनूप लालजी, आचार्य सदवीरानंद अवधूत, आचार्य कृपानंद अवधूत, आचार्य चित्तवत ब्रह्मचारी, आचार्य रघुरामानंद अवधूत, अवधुतिका आनंद, उत्तीर्णा आचार्या , आनंद लक्षिता आचार्या, आनंद लीना आचार्या सहित अन्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में संदीप कुमार, रघुनंदन कुमार, खुराना, विकास, अरुण, मुकेश, गौरव ने विशेष रूप से योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel