16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news विद्यालय के बीचोबीच गुजर रहा हाई टेंशन तार चिंता का विषय

विद्यालय परिसर के ठीक बीच से गुजर रहा हाई टेंशन तार सभी के लिए खतरे का सबब बना है.

गोराडीह प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय फकीरा चक के छात्र-छात्राएं व शिक्षक जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं. विद्यालय परिसर के ठीक बीच से गुजर रहा हाई टेंशन तार सभी के लिए खतरे का सबब बना है. बच्चों को कक्षाओं के दौरान शौचालय जाने में डर लगता है, क्योंकि सिर के ऊपर लटकता यह तार किसी भी क्षण जानलेवा बन सकता है. कुछ दिनों पूर्व स्कूल समय में ही यह हाई टेंशन तार अचानक टूट कर जमीन पर आ गिरा था. संयोग से उस वक्त कोई बच्चा परिसर के उस हिस्से में नहीं था, अन्यथा स्थिति बेहद भयावह हो सकती थी. इस घटना के बाद से अभिभावकों और ग्रामीणों की चिंता बढ़ गयी है. वह लगातार बिजली विभाग से इस खतरे को हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन विभागीय लापरवाही से अब तक कोई पहल नहीं की गयी है.

विद्यालय के वर्तमान प्रधानाध्यापक विलास कुमार ने बताया कि उन्होंने जून माह में यहां योगदान किया है. पूर्व प्रधानाध्यापक ने कई बार बिजली विभाग से हाई टेंशन तार हटाने का आग्रह किया था. ग्रामीण भी लगातार मांग उठा रहे हैं. मैंने भी विभाग के अधिकारियों को मौखिक तौर पर अवगत कराया है, लेकिन कार्रवाई शून्य है. प्रधानाध्यापक ने कहा कि वह अब इस गंभीर स्थिति को देखते हुए डीएम व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लिखित रूप से सूचित करेंगे, ताकि किसी अनहोनी से पहले समाधान तलाशा जा सके. ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते तार नहीं हटाया गया, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

एंजल वॉरियर्स व जीनत इंटरप्राइजेज ने जीते अपने मैच

पीरपैंती प्रीमियर लीग के दूसरे दिन लक्ष्मीनारायण स्कूल मैदान में दो मैच हुआ. पहला मैच नवभारत 11 और एंजल वारियर्स के बीच खेला गया. नवभारत 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनायी, वहीं एंजल वॉरियर्स ने 7 विकेट से मैच को जीत लिया. मो सैफ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. वही दूसरा मैच अमित 11 और जीनत इंटरप्राइजेज के बीच खेला गया. अमित 11 की टीम ने 13.4 ओवर में 124 रन बनायी, वहीं जीनत इंटरप्राइजेज ने 125 रन बना कर लक्ष्य हासिल कर मैच तीन विकेट से जीत लिया. आगे और भी मैच होने हैं. देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों का झुंड जुटा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel