हीरो एशिया कप 2025 हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन 29 अगस्त से सात सितंबर तक राजगीर में होगा. फाइनल विजेता को दिये जाने वाले ट्रॉफी को बिहार के सभी जिलों के खेल प्रेमियों को दिखलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को हीरो एशिया कप का ट्रॉफी भागलपुर पहुंचा. सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में इसे लेकर समारोह का आयोजन किया गया. स्टेडियम में ट्राॅफी का जिला प्रशासन, स्काउट एंड गाइड के बच्चे, जिले के खेल प्रेमियों व जिला खेल विभाग की तरफ से बैंड बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया.
मौके पर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने ट्रॉफी को मंच पर लाकर रखा. साथ ही मंच के समीप हॉकी खेल का प्रदर्शन भी किया गया. जिलाधिकारी ने भागलपुर को हीरो एशिया कप 2025 ट्रॉफी गौरव यात्रा की साक्षी बनने के लिए शुभकामना दी. कहा कि मेरी इच्छा है कि हीरो एशिया कप 2025 की ट्रॉफी भी हमारी धरती पर ही रह जाये. भविष्य में भारतीय टीम में भागलपुर का भी कोई खिलाड़ी शामिल हो, ताकि जब भी जीत कर आये, तो उनका स्वागत करने का अवसर प्राप्त हो सके. कहा कि खेल विभाग दिन प्रतिदिन अपनी नई ऊंचाइयों को छू रहा है. जिला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के दौरान राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता व राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी थी. सबों ने भागलपुर की मेजबानी कर प्रशंसा की. इस अवसर पर अपर समाहर्ता दिनेश राम, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, पुलिस उपाधीक्षक यातायात आशीष कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मिथिलेश प्रसाद, जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार, नसर आलम, अजय राय, नीरज राय, सुबीर मुखर्जी, सौरभ कुमार, प्रवीण झा, कुणाल कर्ण,अशोक कुमार, जयंत राज, मिथिलेश कुमार, मृणाल किशोर, आमिर खान, सुनील कुमार, कुंदन कुमार, राजेश कुमार, रिंकी कुमारी सहित हॉकी, वॉलीबॉल व एथलेटिक्स खिलाड़ी आदि मौजूद थे. बता दें कि एशिया पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में चीन, जापान, ताइवान, भारत सहित आठ देश की हॉकी टीम भाग लेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

