कहलगांव अनुमंडल के विभिन्न बाजारों में हरितालिका व्रत तीज व गणेश चतुर्थी पूजा की चहल-पहल बढ़ गयी है. यह व्रत 26 अगस्त मंगलवार को सौभाग्यवती महिलाएं करेंगी. दुकानदारों के मुताबिक विगत कई दिनों के बाद बाजार में खरीदारों की भीड़ बढ़ी है. शृंगार व कपड़े की दुकानों पर लोग अपनी-अपनी जरूरत की चीजें खरीदना शुरू कर दिये हैं. साहित्य वाचस्पति आचार्य रामजी मिश्र रंजन ने बताया कि 26 अगस्त को सौभाग्यवती माताओं व बहनों के द्वारा हरितालिका व्रत किया जायेगा. 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी व गणेशोत्सव का आयोजन किया जायेगा.
हरितालिका व्रत के दिन सभी महिलाएं अपने सौभाग्य को अक्षुण्ण रखने के लिए गौरीशंकर का पार्थिव शिवलिंग बना सोलह शृंगार कर पूजन करती है और कथा सुनती हैं. इस व्रत में बांस के डलिया में पांच तरह के फल, खबौनी गुजिया, पान सुपाड़ी, द्रव्य भर कर पूजन करती है और रात्रि जागरण कर भगवान के गुणानुवाद करती है. कहा जाता है कि इसके करने से सौभाग्य प्राप्त होता है. इस व्रत के प्रभाव से पति दीर्घायु होते हैं. इस व्रत को अगर कन्या करती है, तो उन्हें मनवांछित जीवन साथी मिलता है. 27 अगस्त गणेश पूजन के दिन अधिकतर माता और बहन चकचंदा व्रत रखती है, जो चांद के निकल जाने के बाद अर्ध देकर सम्पन्न होता है. इसे ढेलहिया चौथ कहते हैं. शास्त्र में वर्णित है कि जाने अनजाने में चांद को देखने से बचना चाहिए. अगर संयोग वश दिख गया, तो कलंक दोष निवारण के लिए सिंह प्रसेन मंत्र जप कर शांति कर लेनी चाहिए.नम आंखों से दी गयी मां विषहरी को विदाई
मां विषहरी की पूजा-अर्चना संपन्न होने के बाद मंगलवार को प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. भक्तों ने अश्रुपूर्ण नेत्रों से मां को विदाई दी. जगह-जगह महिलाएं मां विषहरी के अंतिम दर्शन को उमड़ीं. विसर्जन के दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. नगर पंचायत अकबरनगर में दो दिनों तक चले पूजनोत्सव के उपरांत मां विषहरी सहित कई प्रतिमाओं का विसर्जन शोभायात्रा के रूप में धूमधाम से निकाली गयी. शोभायात्रा अकबरनगर, राशिदपुर, आलमगीरपुर सहित कई स्थानों से होकर गंगा घाट पहुंची. सांध्य आरती और भक्तिमय माहौल के बीच देर शाम प्रतिमाओं का गंगा घाट पर विसर्जन किया गया. भक्तों ने मां विषहरी से सुख-समृद्धि और परिवार की मंगलकामना की.गौतम सिन्हा बने बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक
बिहार प्रदेश भाजपा ने अपने संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करते हुए क्रीड़ा प्रकोष्ठ में नयी नियुक्ति की है. पार्टी ने सुलतानगंज के गौतम सिन्हा को प्रदेश सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी है. उनकी नियुक्ति से प्रकोष्ठ की गतिविधियों में नयी ऊर्जा आने की उम्मीद है. गौतम सिन्हा लंबे समय से भाजपा से जुड़े रहे हैं और पार्टी संगठन में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं. भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक बनाने पर कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

